Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ

फोन की पहली से 5 अगस्त को होगी। लेकिन ग्राहक इसकी बुकिंग आज से ही कर पाएंगे

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 01:59 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 01:59 PM (IST)
Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ
Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में Oppo Reno 4 Pro को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 34,990 रुपए है। फोन को सिंगल वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन की पहली सेल 5 अगस्त 2020 को होगी। लेकिन ग्राहक फोन की प्री-बुकिंग आज से ही कर पाएंगे। फोन स्टारी नाइट और सिल्की व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक चुनिंदा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से फोन की खरीद पर 10 फीसदी कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

Oppo Reno 4 Pro स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 4 Pro Sports स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। इसके अलावा फोन 180 Hz टच स्पैलिंग रेट के साथ आएगा। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92% होगा।  फोन के बैक में मेटालिक फिनिश लुक दिया गया है, जबकि फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो फोन को प्रीमियम लुक उपलब्ध कराएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। फोन Snapdragon 765G SoC के साथ आएगा। फोन ColorOS 7.2 बेस्ड एंड्राइड 10 आधारित होगा।

फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.7 है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मोनो सेंसर और 2MP माइक्रो लेंस के साथ आएगा, जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा दिया जाएगा। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो  फोन से 960fps स्मार्ट स्लो मोशन को रिकार्ड कर पाएंगे। वहीं स्लो मोशन वीडियो को फ्रंट कैमरे से रिकार्ड किया जा सकेगा। फोन में AI Color Portrait फोटो फीचर मिलेगा। और Monocrome वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अल्ट्रा स्टिडी वीडियो शूट करने का ऑप्शन दिया गया है।

Oppo Reno 4 Pro को 65W चार्जर की मदद से 36 मिनट में  चार्ज कर सकेंगे। पावरबैकअप के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन का वजन 161 ग्राम होगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो Oppo Reno 4 pro की लंबाई 160.2mm, चौड़ाई 73.2mm और थिकनेस 7.7mm होगी। फोन 3D मल्टी कूलिंग सिस्टम, ग्रेफाइट ट्यूब कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। मतलब हेवी यूज के वक्त फोन हीट नही करेगा। फोन को 0.34 सेकेंड में अनलॉक कर पाएंगे।

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी