बेस्ट रिजोल्यूशन वाला स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड 7

प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली नई कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट प्रोडक्ट फाइंड 7 और फाइंड 7ए लांच किया। पिक्सल रिजोल्यूशन के मामले में ओप्पो फाइंड 7 दुनिया का बेस्ट स्मार्टफोन है।

By Edited By: Publish:Thu, 12 Jun 2014 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jun 2014 01:08 PM (IST)
बेस्ट रिजोल्यूशन वाला स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड 7

नई दिल्ली। जैसा कि पहले से ही पता था कि स्मार्टफोन के मार्केट में 11 जून को चीनी कंपनी ओप्पो अपना नया स्मार्टफोन फाइंड 7 भारत में लांच करने वाली है और यह हुआ भी। प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली नई कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट प्रोडक्ट फाइंड 7 और फाइंड 7ए लांच किया। पिक्सल रिजोल्यूशन के मामले में ओप्पो फाइंड 7 दुनिया का बेस्ट स्मार्टफोन है।

ओप्पो फाइंड 7 में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1,440 गुना 2,560 पिक्सल्स रिजोल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिस्प्ले है। ओप्पो फाइंड 7ए में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 1,080 गुणा 1,920 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। ओप्पो फाइंड 7 में 538 पीपीआई ([पिक्सल/इंच)] पिक्सल डेंसिटी है।

दोनों स्मार्टफोन कंपनी के कलरओएस यूजर इंटरफेस क साथ एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। ओप्पो फाइंड 7 में 2.5 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। ओप्पो फाइंड 7ए में 2.3 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 2 जीबी रैम है।

दोनों हैंडसेट में ड्युअल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा 80 डिग्री वाइड ऐंगल सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

ओप्पो फाइंड 7 में 3,000 एमएएच की बैटरी है, जिसमें रैपिड चार्ज फीचर है। ओप्पो फाइंड 7ए में 2,800 एमएएच की बैटरी है।

ओप्पो फाइंड 7 में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। ओप्पो फाइंड 7ए में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं।

ओप्पो फाइंड 7ए की कीमत 31,990 रुपये है। इसकी बिक्री 12 जून से शुरू होगी। 37,990 रुपये कीमत वाले ओप्पो फाइंड 7 बिक्री अगले माह शुरू होगी।

पढ़ें: बजट स्मार्टफोन में एक और नाम ओप्पो ज्वाय

पढ़ें: नया स्मार्टफोन ओप्पो आर वन

chat bot
आपका साथी