ड्यूल कैमरा सेंसर के साथ मोटोरोला और फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोटोरोला और फ्लिपकार्ट ने अपने नए हैंडसेट पेश किए गए हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Mon, 13 Nov 2017 04:23 PM (IST) Updated:Mon, 13 Nov 2017 04:30 PM (IST)
ड्यूल कैमरा सेंसर के साथ मोटोरोला और फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स
ड्यूल कैमरा सेंसर के साथ मोटोरोला और फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। मोटोरोला ने अपने दो रियर कैमरे के साथ मोटो X4 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी है। कंपनी ने इस फोन को अगस्त में कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो IFA इंवेट में पेश किया था लेकिन भारत में इसे आज पेश किया गया है। वहीं, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी एक स्मार्टफोन बिलियन कैप्चर+ को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने स्मार्टफोन को ‘मेड फॉर इंडिया’ ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को भारत में ही बनाया गया है। बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।

कीमत:

मोटोरोला ने भारत में मोटो X4 के दो वैरिएंट पेश किए हैं। इसके 3 जीबी रैम के वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। अगर बिलियन कैप्चर+ की कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है।

मोटोरोला मोटो X4 के फीचर्स:

Moto X4 में 5.2 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर को शामिल है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में पावर देने के लिए 3000mAh की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर मोड सपोर्ट के साथ आएगी जो 6 घंटे तक का बैकअप 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग में देगी।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप में अपर्चर f/2.0, ड्यूल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर f/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर f/2.0 व सेल्फी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बिलियन कैप्चर+ के फीचर्स:

बिलियन कैप्चर+ में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मौजदू है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स और स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। यह 2.5D ड्रैगनट्रैल ग्लास से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को दो वैरिएंट 3 जीबी व 4 जीबी रैम में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इसमें 32 जीबी व 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन खरीदने पर यूजर्स को कंपनी की ओर से अनलिमिटेड सिक्योर क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C चार्जर सपोर्ट करती है। साथ ही, फोन की बैटरी क्विकचार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन 15 मिनट की चार्जिंग में सात घंटे की बैटरी लाइफ देगी। वहीं, कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज होने पर बैटरी दो दिन तक चलेगी।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए बिलियन कैप्चर+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ड्यूल फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल (RGB) और 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम) सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फ्लिपकार्ट के बिलियन ब्रांड का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर चलेगा।

यह भी पढ़ें:

4 जीबी रैम और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Alcatel का यह स्मार्टफोन

13 एमपी कैमरा के साथ Panasonic Eluga I5 लॉन्च, इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला

Panasonic Eluga A4 हुआ लॉन्च, इनसे होगा सीधा मुकाबला

chat bot
आपका साथी