Karbonn ने लांच किया बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये

घरेलू हैंडसेट निर्माता Karbonn ने नया स्‍मार्टफोन ‘Titanium S200’ लांच किया। इसकी कीमत मात्र 4,999 रुपये रखी गयी है। इस डिवाइस के लिए कंपनी ने भारतीय इ-कॉमर्स पोर्टल स्‍नैपडील के साथ पार्टनरशिप किया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 04:34 PM (IST)
Karbonn ने लांच किया बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये

नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता Karbonn ने नया स्मार्टफोन ‘Titanium S200’ लांच किया। इसकी कीमत मात्र 4,999 रुपये रखी गयी है। इस डिवाइस के लिए कंपनी ने भारतीय इ-कॉमर्स पोर्टल स्नैपडील के साथ पार्टनरशिप किया है।

Karbonn का यह डिवाइस पांच इंच के HD डिस्प्ले, ऑटोफोकस वाले 8 मेगापिक्सल के रियर व 3.2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आया है। यह फोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 2,600 mAh के लिथियम-पॉलीमर बैटरी से लैस है।

डुअल सिम Titanium S200 में 8GB की इंटरनल मेमोरी होगी जिसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह 21 भारतीय कीबोर्ड भाषाओं और पांच भारतीय यूजर इंटरफेस भाषाओं को सपोर्ट करता है। वर्तमान में कार्बन के पास 85,000 रिटेल पार्टनर्स और 900 सर्विस सेंटर्स हैं।

chat bot
आपका साथी