चीनी कंपनियों को चुनौती देने के लिए भारतीय ब्रांड Shinco ने बजट रेंज में लॉन्च किया 4K स्मार्ट टीवी

इस स्मार्ट टीवी को चीनी कंपनियों के बजट टीवी की चुनौती में पेश किया गया है। Shinco ने अपने इस स्मार्ट टीवी को मेक इन इंडिया के तहत बनाया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 12:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 12:37 PM (IST)
चीनी कंपनियों को चुनौती देने के लिए भारतीय ब्रांड Shinco ने बजट रेंज में लॉन्च किया 4K स्मार्ट टीवी
चीनी कंपनियों को चुनौती देने के लिए भारतीय ब्रांड Shinco ने बजट रेंज में लॉन्च किया 4K स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय ब्रांड Shinco ने अपने 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी को 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी को चीनी कंपनियों के बजट टीवी की चुनौती में पेश किया गया है। Shinco ने अपने इस स्मार्ट टीवी को मेक इन इंडिया के तहत बनाया है। इस बजट स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि इसे Android 9.0 पर आधारित UNIWALL-UI के साथ लॉन्च किया गया है और ये 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।

Shinco के इस स्मार्ट टीवी को मॉडल नंबर S43UQLS के नाम से लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट टीवी 43 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इसके डिस्प्ले के फीचर्स की बात करें तो इसमें A+ ग्रेड पैनल दिया गया है जो HDR 10 डिस्प्ले को सपोर्ट के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 3840 x 2160 दिया गया है। इसके डिस्प्ले में क्वान्टम ल्यूमिनट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

इसके ऑडियो फीचर की बात करें तो इसमें dbx-tv ऑडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये 20W के हाई परफॉर्मेंस स्पीकर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें साइको- अकाउस्टिक एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है। यूजर इंटरफेस की बात करें तो ये UNIWALL-UI पर रन करता है जो कि Android 9.0 को सपोर्ट करता है। इसमें HotStar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now, Hungama Play, Alt Balaji, Movie Box जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं। साथ ही, ये Netflix, Prime Video, Youtube जैसे ऐप्स को भी सपोर्ट करता है।

ये ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी अपने यूजर इंटरफेस के साथ 15,00,000+ घंटे का प्री-लोडेड कंटेंट उपलब्ध कराती है जो कि 16 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है। इसके हार्डवेयर फीचर्स की बात करें तो ये 16GB इनबिल्ट स्टोरेज, 2GB RAM के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें A55 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी