3GB रैम और 13MP कैमरा की दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आया Gionee S6

Gionee एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए शानदार मेटल बॉडी का S6 स्मार्टफोन लेकर आया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 03:13 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 12:05 PM (IST)
3GB रैम और 13MP कैमरा की दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आया Gionee S6

Gionee एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए शानदार मेटल बॉडी का S6 स्मार्टफोन लेकर आया है| हालांकि कंपनी वेबसाइट पर इसे "coming soon" के टैग के साथ लिस्ट किया गया है| पर इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

पढ़ें, स्मार्टफोन का करना चाहते हैं सेफ इस्तेमाल, तो न करें ये गलतियां

gionee s6 की बात करें तो यह एक ड्यूल सिम फोन है जिसे कंपनी ने कई शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ लांच किया है| यह अमिगो 3.1 ओएस पर कार्य करेगा जो एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले है। साथ में 1.3 ghz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी67538 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो gionee S6 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Gionee के इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन को 3150 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी।

chat bot
आपका साथी