9,999 रुपये की कीमत पर आया डुअल सिम ‘Gionee F103’ स्‍मार्टफोन

चीन की फर्म Gionee ने नया F103 स्‍मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। इस फोन में 5 इंच का HD ISP डिस्‍प्‍ले है और यह एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 04:21 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 04:22 PM (IST)
9,999 रुपये की कीमत पर आया डुअल सिम ‘Gionee F103’  स्‍मार्टफोन

चीन की फर्म Gionee ने नया F103 स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। इस फोन में 5 इंच का HD ISP डिस्प्ले है और यह एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है।

इसमें 1.3-GHz क्वाड-कोर, 64 बिट प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB ROM डाला गया है। 4G सर्विसेज को सपोर्ट करने वाले इस डिवाइस में LED फ्लैश के साथ 8.0 MP का प्राइमरी व 5 MP का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में HD वीडियो रिकार्डिंग है। इसके अलावा फोन में फेस ब्यूटी, पैनोरमा, जियो टैगिंग, टच फोकस, एक क्लिक में 20 स्नैप, पिक नोट, टेक एनी टाइम, फिल्टर्स, HDR मोड है।

यह डुअल सिम फोन 2400 mAh की बैटरी से लैस है।

Toshiba लाया 4K स्क्रीन का लैपटॉप/टैबलेट हाइब्रिड

chat bot
आपका साथी