24.2 एमपी के साथ कैनन ने लॉन्च किया EOS M100 मिररलेस कैमरा

फोटोग्राफी लवर्स के लिए कैनन ने एक कैमरा लॉन्च किया है। इसकी कीमत 39,995 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 28 Nov 2017 09:37 AM (IST) Updated:Tue, 28 Nov 2017 10:30 AM (IST)
24.2 एमपी के साथ कैनन ने लॉन्च किया EOS M100 मिररलेस कैमरा
24.2 एमपी के साथ कैनन ने लॉन्च किया EOS M100 मिररलेस कैमरा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। जापानी कंपनी कैनन ने अपने एम सीरीज के तहत भारतीय मार्किट में EOS M100 मिररलेस कैमरा लॉन्च किया है। इसकी कीमत 39,995 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने लेंसेज की रेंज भी पेश की है जिसमें TS-E50mm f/2.8L Macro, TS-E90mm f/2.8L Macro, TS-E135mm f/4L macro, EF85mm f/1.4L IS USM और Macro Twin Lite MT-26EX-RT शामिल हैं। इस प्राइस सेगमेंट के तहत भारतीय मार्किट कुछ अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।

Canon EOS M100 के फीचर्स:

इस कैमरा में 24.2 मेगापिक्सल का APS-C CMOS सेंसर दिया गया है। साथ ही DIGIC 7 प्रोसेसर भी मौजूद है। इस कैमरा से 4fps बर्स्ट मोड पर फोटोज ली जा सकती हैं। वहीं, 6.1fps तक फिक्सड फोक्स इमेजेज ली जा सकती हैं। इसमें ड्यूल-पिक्सल CMOS ऑटोफोक्स लेंस दिया गया है जो किसी भी मूविंग सब्जेक्ट को बेहतर तरीके से कैप्चर करने में सक्षम है। कैमरा में 3 इंच का टच पैनल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही क्रिएटिव अस्सिट फीचर भी दिया गया है जो एडिटिंग और कनेक्टिविटी विकल्प मुहैया कराता है।

यह कैमरा 100-25600 की आईएसओ रेंज उपलब्ध कराता है। इसके अलावा कैमरा में इन-कैमरा रॉ कन्वर्जन, सेल्फ-पोट्रेट मोड समेत अन्य क्रिएटिव फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, कैमरा से 60 पिक्सल पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इस कैमरा को लेटेस्ट TS-E सीरीज लेंस के साथ पेयर किया जा सकता है।

40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये कैमरा:

Nikon D5300 DSLR:

इस कैमरा की वास्तविक कीमत 45,450 रुपये है। इसे 17 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 37,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कैमरा पर नो कॉस्ट ईएमआई समेत बैंक ऑफर उपलब्ध हैं। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें इस पर 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। इसमें भी 24.2 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Sony ILCE-3500J:

इस कैमरा को 35,485 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 20.1 मेगापिक्सल का APS HD CMOS सेंसर दिया गया है। इसमें ली-आयन बैटरी दी गई है। यह कैमरा 16000 की ISO रेंज उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़ें:

ओप्पो A79 स्मार्टफोन लॉन्च, समान रेंज में इन फोन्स से होगी टक्कर

कार्बन Yuva 2 और ओप्पो F5 Youth एडिशन स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

करीब 26 लाख रुपये में लॉन्च हुआ iPhone X का स्पेशल एडिशन, जानें फीचर्स

chat bot
आपका साथी