Amazon ने एंड्रायड एप्स और गेम्स को फ्री करने के लिए लांच किया Underground app

इ-कॉमर्स साइट अमेजन ने 26 अगस्त, बुधवार को नया Underground app चुपचाप लांच कर दिया और अपने लोकप्रिय सेक्शन Free App of the Day को हटा दिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 10:11 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 10:30 AM (IST)
Amazon ने एंड्रायड एप्स और गेम्स को  फ्री करने के लिए लांच किया Underground app

इ-कॉमर्स साइट अमेजन ने 26 अगस्त को नया Underground app चुपचाप लांच कर दिया और अपने लोकप्रिय सेक्शन Free App of the Day को हटा दिया।

ऐसा लगता है कि अमेजन ने अपना "Free App of the Day" हटा दिया है, मगर इसकी सेवा अब भी एक नए फॉर्मेट में नए एप Underground के रूप में बनी हुई है। यह फीचर अमेजन के सभी एप्स, गेम्स और इन-एप्स आइटम्स, जो फ्री है, उन्हें नए ग्रुप्स में बनाता है, इसके लिए न कोई hidden charges है और न ही एक्स्ट्रा लेवल के लिए कुछ अदा करना है।

Amazon अपने प्राइम मेंबर्स के लिए लांच करेगा video streaming service

chat bot
आपका साथी