WhatsApp ने जारी किये 3 नए फीचर, अब यूजर कर पाएंगे शॉर्टकट रिप्लाई

इंस्टेंट मेसेजिंग एप व्हाट्सएप आईफोन यूजर्स के लिए 3 नए फीचर्स लेकर आया है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 12:34 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jun 2017 11:59 PM (IST)
WhatsApp ने जारी किये 3 नए फीचर, अब यूजर कर पाएंगे शॉर्टकट रिप्लाई
WhatsApp ने जारी किये 3 नए फीचर, अब यूजर कर पाएंगे शॉर्टकट रिप्लाई

नई दिल्ली (जेएनएन)। फेसबुक की स्वामित्व कंपनी व्हाट्सएप ने हाल ही में कई नए अपडेट जारी किये हैं। अब इंस्टेंट मेसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने आईफोन यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर ले कर आया है। इसमें फोटो फिल्टर, सेंडिंग मल्टीपल फोटोज और शॉर्टकट मेसेज शामिल है। फिलहाल यह केवल iOS पर ही उपलब्ध कराया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह 3 फीचर जल्द ही एंड्रायड वर्जन में भी उपलब्ध करा दिए जायेंगे। इस फीचर को पाने के लिए iOS यूजर एप स्टोर में जाकर व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।

फिल्टर

अब iOS यूजर्स अपने व्हाट्सएप के कैमरे में फोटो फिल्टर का इस्तेमाल कर पाएंगे। व्हाट्सएप के कैमरे से तस्वीर खींचते वक्त यूजर को अलग-अलग तरह के फिल्टर के ऑप्शन मिलेंगे। इन फिल्टर्स का इस्तेमाल वीडियो बनाने और GIF में भी कर सकेंगे।

एल्बम

अगर यूजर व्हाट्सएप में एक से अधिक फोटोज और वीडियो रिसीव या सेंड करते है तो, अपने आप व्हाट्सएप उन्हें एल्बम में बदल देगा। यह एल्बम एक फोल्डर की तरह दिखाई देगा जो चैट के बीच में शो करेगा। एल्बम को टैप करते ही फोटोज और वीडियो फुल स्क्रीन में दिखने लगेंगे।

शॉर्टकट रिप्लाई

इस फीचर के जरिये यूजर आसानी से रिप्लाई कर पाएंगे। इसके लिए रिप्लाई शॉर्टकट का विकल्प दिया गया है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर सामने वाले यूजर आसानी से रिप्लाई कर सकेंगे। इसमें आप जिस भी मैसेज का रिप्लाई करना चाहते हैं उसपर राइट स्वाइप करने पर जवाब टाइप करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें:

व्हाट्सएप, स्काइप और फेसबुक मैसेंजर को टक्कर देने के लिए एप्पल लाएगा बिजनेस चैट सर्विस

व्हाट्सएप जल्द लॉन्च करेगा ये नया फीचर, गलती से भेजे गए मैसेज को ले पाएंगे वापस

यात्री अब घर बैठे ही बुक कर पाएंगे रेलवे टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

chat bot
आपका साथी