अब खपत नहीं होंगे आपके मोबाइल डाटा, इस एप से लीजिए फ्री वाइ-फाइ का मजा

आप इसी कोशिश में रहते होंगे कि किसी तरह मोबाइल डाटा खपत कम हो और आप इंटरनेट का पर्याप्त मजा भी उठा सकें और इसके लिए न जाने क्या-क्या तरीके आप अपनाते होंगे, लेकिन एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप फ्री में वाइ-फाइ का लुत्फ उठा सकते है

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 12:40 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 12:00 PM (IST)
अब खपत नहीं होंगे आपके मोबाइल डाटा, इस एप से लीजिए फ्री वाइ-फाइ का मजा

हर महीने आपका फोन बिल मोबाइल डाटा पर खपत के कारण बढ़चढ़कर आता है? ऐसे में आप क्या करते हैं? यकीनन इसी कोशिश में रहते होंगे कि किसी तरह मोबाइल डाटा खपत कम हो और आप इंटरनेट का पर्याप्त मजा भी उठा सकें और इसके लिए न जाने क्या-क्या तरीके आप अपनाते होंगे, लेकिन एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप फ्री में वाइ-फाइ का लुत्फ उठा सकते है।

Wefi Pro नामक इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि फ्री वाइ-फाइ के लिए आपको वाइ-फाइ सर्चिंग की आवश्यकता नहीं रहती बल्कि यह खुद वाइ-फाइ को सर्च करके उससे आपकी डिवाइस को कनेक्ट कर देगा।
Wefi Pro एप लोकेशन के बेस पर यह बता देता है कि आपके एरिया में कहां-कहां पब्लिक वाइ-फाइ उपलब्ध है। इस एप की विशेषता यह है कि अगर आपका डिवाइस एक टाइम में किसी वाइ-फाइ हॉटस्पॉट से कनेक्ट है तो थोड़े समय बाद उससे तेज चलने वाला कोई अन्य पब्लिक वाइ-फाइ सर्च होता है तो यह एप ऑटोमेटिकली उस नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाएगा यानि इसमे ऑटो शिफ्ट का फीचर है। यह एप उसी नेटवर्क का उपयोग करेगा जो तेज होगा।

अगर आप किसी अनट्रस्टेड नेटवर्क का वाइ-फाइ नहीं चाहते तो उस नेटवर्क को इसके द्वारा ब्लैकलिस्ट भी कर सकते है। इतना ही नहीं बैटरी ऑप्टिमाइज और डाइग्नोस्टिक मोड का इस्तेमाल भी आप इसके द्वारा कर सकते हैं।

यह एप डिवाइस को प्राइवेट वाइ-फाइ सर्विस से कनेक्ट नहीं करता, बल्कि सिर्फ पब्लिक वाइ-फाइ को सर्च कर सकता है, इसलिए आपका फोन अधिकतर फ्री वाइ-फाइ से कनेक्ट रहता है।

यह एप उपयोगी और सरल है बस एक खामी है कि वाइ-फाइ सर्च न होने पर स्वंय मोबाइल नेटवर्क पर उपलब्ध हो जाता है,लेकिन पब्लिक वाइ-फाइ का फ्री में लाभ उठाने के लिए बेहतर एप्स में से एक है।

chat bot
आपका साथी