Instagram आपकी मर्जी के बिना इन-ऐप ब्राउजर एक्टिविटी पर रखेगा नजर, रहें सावधान, यहां जानें क्या है पूरी खबर

खबर आ रही है कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की पर्सनल जानकारी को ट्रैक कर रहा है। इसमें आपके पासवर्ड और गोपनीय क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह सारी सूचना बिना यूजर की अनुमति के एक्सेस की जा रही है।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2022 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2022 04:48 PM (IST)
Instagram आपकी मर्जी के बिना इन-ऐप ब्राउजर एक्टिविटी पर रखेगा नजर, रहें सावधान, यहां जानें क्या है पूरी खबर
Instagram आपकी एक्टिविटी पर रख रहा है नजर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के कार्यों, टेक्स्ट ऑप्शंस और यहां तक कि टेक्स्ट इनपुट, जैसे पासवर्ड और गोपनीय क्रेडिट कार्ड की जानकारी को ट्रैक करने में सक्षम है।फेलिक्स क्रॉस द्वारा किए गए विश्लेषण में पाया गया कि iOS पर इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ही तीसरे पक्ष के ऐप के लिए ऐपल द्वारा पेश किए गए ब्राउजर के बजाय अपने स्वयं के इन-ऐप ब्राउज़र का उपयोग करते हैं।

MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश ऐप्स वेबसाइटों को लोड करने के लिए Apple की Safari का उपयोग करते हैं, लेकिन Instagram और Facebook अपने स्वयं के इन-ऐप ब्राउजर का उपयोग करके वेबसाइटों को लोड करते हैं। क्रॉस ने पाया कि अपने कस्टम-निर्मित ब्राउजर के साथ अभी भी वेबकिट पर आधारित इंस्टाग्राम और फेसबुक दिखाए गए सभी लिंक और वेबसाइट्स में "मेटा पिक्सेल" नामक एक ट्रैकिंग जावास्क्रिप्ट कोड इंजेक्ट करते हैं। उस कोड के साथ, मेटा को यूजर्स की बातचीत को उनकी सहमति के बिना ट्रैक करने की पूरी स्वतंत्रता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इंस्टाग्राम को यूजर या वेबसाइट प्रदाता की सहमति के बिना बाहरी वेबसाइटों पर होने वाली हर चीज की निगरानी करने की अनुमति देता है।इंस्टाग्राम ऐप दिखाई गई हर वेबसाइट में अपना ट्रैकिंग कोड इंजेक्ट करता है, जिसमें विज्ञापनों पर क्लिक करते समय, उन्हें सभी यूजर इंटरैक्शन की निगरानी करने में सक्षम बनाता है। इसके पास आपकी हर एक्टिविटी की जानकारी होता है, जैसे हर बटन और लिंक टैप करना, टेक्स्ट चयन, स्क्रीनशॉट, पासवर्ड, ऐडरेस, फॉर्म इनपुट और क्रेडिट कार्ड नंबर आदि।

बता दें कि मेटा जैसी कंपनियों को ऐपल के इन-बिल्ड सफारी का उपयोग करने के बजाय अपने स्वयं के इन-ऐप ब्राउजर को विकसित करने और बनाए रखने के लिए उचित प्रयास करना पड़ता है।अपने डेवलपर पोर्टल पर, मेटा का दावा है कि "मेटा पिक्सेल" को आपकी वेबसाइट पर विजिटर गतिविधि को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो यूजर अपने कस्टम-निर्मित ब्राउजर में सभी घटनाओं की निगरानी करता है। बता दें कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मेटा ने सक्रिय रूप से यूजर डेटा एकत्र किया है।

chat bot
आपका साथी