किसी की भी फोन कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड

बहुत बार जिंदगी में ऐसे मौके आते है जब आपको अपनी फोन कॉल्स का रिकॉर्ड किसी को दिखाना पड़ता है, फिर चाहें कारण पर्सनल हो या प्रोफेशनल। कुछ ऐसे आसान तरीकें हैं, जिनकी मदद से आप किसी की भी फोन कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2016 02:43 PM (IST) Updated:Tue, 29 Mar 2016 04:38 PM (IST)
किसी की भी फोन कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड

बहुत बार जिंदगी में ऐसे मौके आते है जब आपको अपनी फोन कॉल्स का रिकॉर्ड किसी को दिखाना पड़ता है, फिर चाहे कोई पुलिस केस हो, ऑफिस में कोई इशू या फिर किसी से कोई धमकी मिल रही हो यानि कारण चाहें पर्सनल हो या प्रोफेशनल बहुत बार कॉल रिकॉर्ड करना निहायत जरूरी हो जाता है, हालांकि बिना किसी को बताएं कॉल रिकॉर्ड करना ठीक नहीं है,लेकिन खुद की सुरक्षा के लिए कई बार ऐसा करना मजबूरी भी हो जाती है। ऐसा करने के लिए आपको कुछ कॉल रिकॉर्डर एप्स की जरूरत पड़ेगी। इसलिए आज बताते है कि आप अपने स्मार्टफोन में इन एप्स से कैसे कोई कॉल रिकार्ड कर सकते है:

पढ़े: क्या अनजानी आवाज या कोई साया कर रहा है आपका पीछा? तो ऐसे करें पता

1. स्मार्ट ऑटो कॉल रिकॉर्डर से सभी कॉल होंगी ऑटोमेटिक रिकॉर्ड
यह एप आपके फोन में आने वाली सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकता है, जैसे ही कोई कॉल आएगी रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी।

2.एसीआर कॉल रिकॉर्डर
यह फ्री कॉल रिकॉर्डिंग एप है। इसके फीचर्स लाजवाब है। इसमें जो भी पुरानी रिकॉर्डिंग होगी वह ऑटो डिलीट हो जाएंगी और अगर आप चाहते है तो रिकॉर्डिंग को important मार्क करके भी रख सकते है, इसका फायदा यह होगा कि वह खास कॉल ऑटो डिलीट नहीं होगी।

3.एसएमएसरोबोट एलटीडी के ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर से कॉल आते ही हो जाएगी रिकॉर्ड
इस रिकार्डर के द्वारा आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है। खास बात यह है कि कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको बस अपने फोन को शेक करना होगा।

4. कॉल रिकॉर्डिंग के लिए है पोलिस एप्स कॉल रिकॉर्डर
इससे आप अपने फोन में आने वाली सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते है और जब चाहें रिकॉर्डिंग को स्टॉप या बंद कर सकते है।

पढ़े: डाटा खोने की टेंशन नहीं, इस तरह ऑटोमेटिक होगा फोन डाटा का बैकअप

5.कमाल है ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर
इस एप से आप फोन में आने वाली कोई भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते है और उसे सेव कर सकते है। आप चाहे तो कॉल्स के लिए कस्टमाइज सेटिंग कर सकते है, किन कॉल्स को रिकॉर्ड करना है और किन्हें इग्नोर करना है, आप सेटिंग कर सकते है, इतना ही नहीं आप चाहे तो अपनी कॉल्स को गूगल ड्राइव में सेव कर सकते है।

ध्यान दें: किसी को बताएं बिना उसकी कॉल रिकॉर्ड करना कानून अपराध है और जागरण टेक टीम इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करती। ये लेख मात्र पाठकों के टेक ज्ञान को बढ़ाने के लिए लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी