इंटरनेट डाटा हो गया है खत्म तो नो टेंशन, एयरटेल इस ऑफर में दे रहा 5जीबी डाटा बिल्कुल फ्री

क बार फिर से एयरटेल ने यूजर्स को 5जीबी फ्री इंटरनेट देने की पेशकश की है

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 16 Dec 2016 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 17 Dec 2016 02:00 PM (IST)
इंटरनेट डाटा हो गया है खत्म तो नो टेंशन, एयरटेल इस ऑफर में दे रहा 5जीबी डाटा बिल्कुल फ्री

नई दिल्ली। हर टेलिकॉम कंपनी यूजर्स के लिए हर रोज कोई न कोई ऑफर तो लॉन्च कर ही देती है। हाल ही में एयरटेल ने कुछ प्लान्स पेश किए थे, जिसके बाद एक बार फिर से एयरटेल ने यूजर्स को 5जीबी फ्री इंटरनेट देने की पेशकश की है। इस ऑफर को हर यूजर नहीं ले सकता है। ऐसे में अगर आप इस ऑफर को लेना चाहते हैं, तो कुछ प्री-डिफाइन्ड टास्क एयरटेल की तरफ से निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होगा।

कैसे मिलेगा ऑफर?

1. ये ऑफर My Airtel Appद्वारा ही दिया जा रहा है। यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. सबसे पहले My Airtel App के होम पेज पर जाइए। यहां पर आपको सबसे ऊपर कुछ स्क्रॉलिंग विंडो दिखाई देंगी। जब इन्हें आप स्क्रॉल करेंगे तो आपको Unlock 5GB Data का ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक कर दें।

3. यहां आपको तीन टास्क दिए जाएंगे। जिन्हें आपको पूरा करना है।

4. इसमें सबसे पहले आपको 259 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जिसमें आपको 1.25जीबी डाटा मिलेगा।

5. इसके बाद आपको Wynk Music और Airtel movies एप इंस्टॉल करनी होंगी।

6. इसके बाद आप Claim Night Data पर क्लिक कर दें। फिर आपके अकाउंट में 5जीबी डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा।

क्या हैं ऑफर की शर्तें?

आपको बता दें फ्री डाटा सिर्फ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस ऑफर का फायदा एक यूजर एक बार ही ले सकता है।

नोट: ध्यान रहे कि 259 रुपये का रिचार्ज कराने के 28 दिनों के अंदर आपको Wynk Music और Airtel movies एप इंस्टॉल करनी होंगी। अगर ऐसा नहीं किया जाए तो इस ऑफर की वैधता खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही ऑफर क्लेम करने से पहले नीचे दिए गए Terms and Conditions को ध्यान से जरुर पढ़ लें।

chat bot
आपका साथी