हर किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं अपनी Facebook प्रोफाइल तो अपनाएं ये ट्रिक, आएंगे केवल लिमिटेड व्यूज

अगर अपनी Facebook प्रोफाइल हर किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं या आप अपनी प्राइवेसी की परवाह करते हैं तो आप फेसबुक पर अपना Facebook Profile Lock कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि दूसरे यूजर्स लोग जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं वे आपकी प्रोफ़ाइल नहीं देख पाएंगे।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:21 PM (IST)
हर किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं अपनी Facebook प्रोफाइल तो अपनाएं ये ट्रिक, आएंगे केवल लिमिटेड व्यूज
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Facebook Tips and Tricks: फेसबुक दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है| लोग फेसबुक पर अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और अपने चाहने वालों के साथ फ़ोटो और वीडियो पोस्ट, मैसेज और अपने डेली अपडेट शेयर करते हैं| Facebook पर यूजर को एक प्रोफाइल बनानी होती है जिसमें ज्यादातर पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी जानकारी होती है| ऐसे में कोई भी आपकी प्रोफाइल को सर्च करके वो जानकारी देख सकता है भले ही वो आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल न भी हो| 

अपनी Facebook प्रोफाइल को करें ब्लॉक

लेकिन, अगर अपनी प्रोफाइल हर किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं या आप अपनी प्राइवेसी की परवाह करते हैं, तो आप फेसबुक पर अपना प्रोफाइल लॉक (Facebook Profile Lock) कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि दूसरे यूजर्स लोग जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं, वे आपकी प्रोफ़ाइल को Zoom इन नहीं कर पाएंगे। केवल आपके फ्रेंड्स ही आपकी पोस्ट देख सकते हैं| आपको बता दें कि प्रोफ़ाइल लॉक करने के बाद आपकी जानकारी का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही प्रोफ़ाइल पर सभी को दिखाई देगा।

यहां बताया गया है कि आप डेस्कटॉप पर फेसबुक प्रोफाइल को कैसे लॉक कर सकते हैं:

कोई भी ब्राउजर खोलें और facebook.com पर जाएं। id और पासवर्ड से लॉग इन करें। अपने होम स्क्रीन से, अपने मेन प्रोफाइल पेज पर जाएं अपने नाम के नीचे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। लॉक प्रोफाइल पर क्लिक करें। लॉक योर प्रोफाइल पर क्लिक करें। पिछले पेज पर लौटने के लिए ओके पर क्लिक करें।

स्मार्टफोन पर ऐसे करें अपनी Facebook प्रोफाइल को लॉक: सबसे पहले अपने डिवाइस में फेसबुक ऐप खोलें। इसके बाद होमपेज पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। प्रोफाइल पेज पर मेन्यू (तीन बिंदु) पर टैप करें। नए पेज पर दिए गए ऑप्शन में से लॉक प्रोफाइल ऑप्शन पर टैप करें। लॉक प्रोफाइल पेज पर, Lock Your Profile ऑप्शन पर टैप करें। स्क्रीन पर एक पॉप दिखाई देगा, "आपने अपना प्रोफ़ाइल लॉक कर दिया है। केवल आपके फ्रेंड ही आपकी टाइमलाइन पर फोटो और पोस्ट देख सकते हैं", Ok पर टैप करें। 

आपकी प्रोफाइल लॉक कर दी जाएगी। एक बार लॉक सुविधा सक्षम हो जाने पर, आप देख सकते हैं कि आपकी प्रोफ़ाइल में एक इंडिकेटर जोड़ा गया है जो दर्शाता है कि प्रोफ़ाइल लॉक है। लेकिन ध्यान रखें कि इस सुविधा को सक्षम करने के बाद आप सार्वजनिक रूप से पोस्ट लिख या शेयर नहीं कर सकते हैं। पोस्ट और शेयर फ्रेंड लिस्ट तक ही सीमित हैं।

chat bot
आपका साथी