महाकाल के गर्भगृह में भरा बारिश का पानी, पहली बार पानी में हुई भस्‍म आरती

मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन में हो रही तेज बारिश का पानी महाकालेश्‍वर मंदिर के गर्भगृह तक जा पहुंचा। ऐसा पहली बार हुआ जब पंड़ि‍तों महाकाल की भस्‍म आरती पानी के अंदर खड़े होकर की। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से मंदिर के अंदर बने कोटी कुंड तीर्थ पानी से पूरी

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2015 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2015 03:33 PM (IST)
महाकाल के गर्भगृह में भरा बारिश का पानी, पहली बार पानी में हुई भस्‍म आरती

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में हो रही तेज बारिश का पानी महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह तक जा पहुंचा। ऐसा पहली बार हुआ जब पंड़ितों महाकाल की भस्म आरती पानी के अंदर खड़े होकर की। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से मंदिर के अंदर बने कोटी कुंड तीर्थ पानी से पूरी तरह भर गया है।

कोटी कुंड का पानी रिसकर मंदिर के अंदर गर्भगृह तक पहुंच रहा है।

सोमवार रात 11 बजे महाकाल की शयन आरती के बाद गर्भगृह के पट बंद कर दिए गए थे। अल सुबह 3 बजे जब पंडितों ने गर्भगृह खोला तो अंदर पानी भरा था। ऐसे में उन्होंने पानी के अंदर खड़े होकर की भस्म आरती की। सुबह सात बजे मोटर के द्वारा पानी गर्भगृह के बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी