जिस नाम से बुलाएं, वही मेरा नाम होगा

गुलाम ने कहा, भला गुलाम की भी कोई इच्छा होती है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 10:40 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 10:51 AM (IST)
जिस नाम से बुलाएं, वही मेरा नाम होगा

हजरत इब्राहीम बलख के बादशाह थे। उन्होंने एक बार एक गुलाम खरीदा। अपनी स्वाभाविक उदारता से उन्होंने प्रश्न किया, 'तेरा नाम क्या है?'

गुलाम ने उत्तर दिया, जिस नाम से बुलाएं, वही मेरा नाम होगा मालिक।

बादशाह ने पूछा, तुम क्या खाओगे? गुलाम ने कहा, जो आप खिलाएं। बादशाह ने पूछा, तुम्हें किस तरह के कपड़े पसंद हैं?

गुलाम ने कहा, जिन्हें आप पहनने के दें।

बादशाह ने इस बार पूछा, तुम कौन सा कार्य करना चाहोगे?

जो आप कहें।

इस बार बादशाह ने फिर पूछा, तुम्हारी इच्छा क्या है?

गुलाम ने कहा, भला गुलाम की भी कोई इच्छा होती है। बादशाह उस गुलाम की हाजिरजबावी से इतना प्रसन्न हुआ कि तख्त से उठकर उसने कहा, सचमुच तुम मेरे उस्ताद हो, क्योंकि तुमने मुझे सिखा दिया कि प्रभु के सेवक को कैसा होना चाहिए।

पढ़ें धर्म और अध्यात्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और पाएं दैनिक राशिफल. डाउनलोड करें जागरण Panchang एप

chat bot
आपका साथी