Solar Eclipse 2019: सावधान! Surya Grahan के समय भूलकर भी न करें ये काम

पौराणिक और ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के समय लोगों को कुछ खास सावधानियां बरतने की जरुरत होती है। उसमें कई तरह के काम करने वर्जित होते हैं खासकर गर्भवती महिलाओं को।

By kartikey.tiwariEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 12:24 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 10:24 AM (IST)
Solar Eclipse 2019: सावधान! Surya Grahan के समय भूलकर भी न करें ये काम
Solar Eclipse 2019: सावधान! Surya Grahan के समय भूलकर भी न करें ये काम

Surya Grahan 2019: 02 जुलाई 2019 दिन मंगलवार को सूर्य ग्रहण लग रहा है, जो रात में 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर 3 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगा। पौराणिक और ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय लोगों को कुछ खास सावधानियां बरतने की जरुरत होती है। उसमें कई तरह के काम करने वर्जित होते हैं, खासकर गर्भवती महिलाओं को। ऐसी महिलाओं को अपने बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता पर रहती है। ग्रहण के समय जब सूतक लगता है तो इस दौरान इन बातों का ध्यान रखना चाहिए —

1. ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना या कपड़े सिलना वर्जित है। ऐसा करने से गर्भ में पल रहे बच्चे में शारीरिक दोष होने की आशंका रहती है।

2. सूतक काल में भोजन पकाना, भोजन करना, श्रृंगार करना और सोना सर्वदा वर्जित माना गया है।

3. ग्रहण के खत्म होने के बाद गर्भवती महिलाओं के स्नान न करने से बच्चे को चर्म रोग होने की आशंका रहती है।

4. ग्रहण के समय कोई भी शुभ या नवीन कार्य नहीं करना चाहिए, उस कार्य के पूर्ण होने की संभावना कम रहती है।

5. ग्रहण के समय अपने आराध्य देव के नाम का स्मरण करना चाहिए। इस दौरान किसी देवी-देवता की मूर्ति या तस्वीर, तुलसी और शमी के पौधे को न छूएं।

Solar Eclipse 2019: 2 जुलाई को लगेगा Surya Grahan, जानें सूतक काल और भारत में असर

6. ग्रहण खत्म होने के पश्चात स्नान करना चाहिए और स्वच्छ वस्त्र पहनना चाहिए। ग्रहण के समय पहने हुए वस्त्रों को स्नान के बाद दोबारा न पहनें।

7. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान अन्न के जितने दाने खाते हैं, उतने वर्षों तक व्यक्ति को नरक के कष्ट भोगने होते हैं।

chat bot
आपका साथी