घर आैर आॅफिस के लिए खास हैं ये वास्तु टिप्स

हमें पता भी नहीं चलता आैर वास्तु से जुड़ी छोटी छोटी बातें हमारे मार्ग की बाधा बन जाती हैं। पंडित दीपक पांडे से जानें कुछ एेसे ही छोटे टिप्स जो कर सकते हैं मुश्किल दूर।

By Molly SethEdited By: Publish:Tue, 26 Feb 2019 11:54 AM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 07:42 AM (IST)
घर आैर आॅफिस के लिए खास हैं ये वास्तु टिप्स
घर आैर आॅफिस के लिए खास हैं ये वास्तु टिप्स

प्रयास के बाद नहीं मिलती सफलता

कर्इ बार सार्थक प्रयासों के बाद भी उचित फल प्राप्त नहीं होता, तो हो सकता है आपका घर या कार्य स्थल वास्तु दोष से ग्रस्त हो। यहां पर एेसी ही कुछ बातों के बारे में बताया गया है। देखिए कहीं इन में कुछ आपके साथ तो नहीं जुड़ी हैं जिसके चलते आपको अपेक्षित सफलता ना मिल रही हो। अगर आपको एेसा लग रहा है कि नीचे दी गर्इ बातों में से कुछ आपकी उन्नति के मार्ग में बाधा बन रही हैं तो तत्काल उनसे किनारा करें।

इन बातों पर दें ध्यान

-पूजा घर या उत्तर पूर्व दिशा में जल से भर कर कलश रखें। इससे घर में सपन्नता आती है।

शयन कक्ष में भगवान की या धार्मिक आस्थाआें से जुड़ी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इसके स्थान पर प्राकृतिक सौंदर्य दर्शाने वाली तस्‍वीर लगाएं। इससे मन को शांति मिलती है।

-जंगली जानवरों के फोटो घर में नहीं रखने चाहिए। ये आचरण में जंगलीपन को बढ़ावा देते हैं और परिजनों की प्रकृति में हिंसात्मक भाव को बढ़ाते हैं।

-पानी के फुहारे घर में नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि इससे धन नहीं ठहरता।

-नटराज की तस्वीर या मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इसमें शिवजी ने विकराल रूप लिया हुआ है। यह नृत्य विनाश का प्रतीक भी है, इसलिए आपको यह विनाश का प्रतीक अपने घर पर नहीं रखना चाहिए।

-महाभारत का कोर्इ चित्र घर में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे कलह कभी खत्म नहीं होती है।

-आॅफिस का मुंह उत्तर या पूर्व में खुले तो वास्तु की दृष्टि से उत्तम होता है।

-दक्षिण, उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम तथा बीच के स्थान पर बने बेसमेंट के आॅफिस तो कतर्इ शुभ नहीं होते। 

-दफ्तर में बाॅस जहां बैठे, उसकी पीठ के पीछे खिड़की नहीं होनी चाहिए।

क्यों जरूरी है वास्तु का ध्यान रखना

ये छोटी छोटी बातें जानना आैर इनका ध्यान रखना जरूरी है। एेसा माना जाता है कि घर में यदि सभी जरूरी चीजों के लिए शुभ व अशुभ दिशाओं आैर उनकी उपयोगिता का ध्यान रखा जाए तो नकारात्मकता से मुक्ति मिल सकती है। ऊपर दी गर्इ वास्तु टिप्स में घर व दफ्तर से जुड़े जो नियम बताए गए हैं, इनका पालन करने पर उस स्थान की पवित्रता आैर सुरक्षा बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी