अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इसी वर्ष

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के अध्यक्ष जनमेजय शरण दास ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर ही मंदिर का निर्माण इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। इसके लिए संबंधित पक्षों के बीच रजामंदी हो चुकी है। अयोध्या के बाद मथुरा और काशी में भी मंदिर निर्माण को लेकर मंथन किया

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 08 May 2015 12:03 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2015 12:09 PM (IST)
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इसी वर्ष

भदोही। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के अध्यक्ष जनमेजय शरण दास ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर ही मंदिर का निर्माण इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। इसके लिए संबंधित पक्षों के बीच रजामंदी हो चुकी है। अयोध्या के बाद मथुरा और काशी में भी मंदिर निर्माण को लेकर मंथन किया जाएगा।

जनमेजय गुरुवार को सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हिंदू और मुसलमान दोनों पक्षों की सहमति लगभग बन चुकी हैं।

अदालत में पक्षकार निर्मोही अखाड़ा, सुन्नी वक्फ बोर्ड, हिंदू महासभा सहित 17 पक्षों के बीच वार्ता अंतिम दौर में है। जल्द ही इसका हल निकलने के बाद भव्य मंदिर का निर्माण इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण आपसी रजामंदी से ही किया जा सकता है।

मुस्लिम पक्ष के विद्वानों का भी मत है कि विवादित भूमि पर नमाज पढ़ना कुरान के विरुद्ध है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण होने के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण एवं काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर का निर्माण भी सौहार्दपूर्ण बातचीत से कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी