कटड़ा तक जल्द और ट्रेनें चलाएगा रेलवे

मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग जल्द ही करीब चार ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, जिससे देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु सीधे कटड़ा मां वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकेंगे और उन्हें वाहनों से कटड़ा आने पर

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 04:44 PM (IST)
कटड़ा तक जल्द और ट्रेनें चलाएगा रेलवे

कटड़ा, संवाद सहयोगी। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग जल्द ही करीब चार ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, जिससे देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु सीधे कटड़ा मां वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकेंगे और उन्हें वाहनों से कटड़ा आने पर जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा।

रेलवे जल्द ही कटड़ा और ऋषिकेश के बीच हेमकुंठ एक्सप्रेस, कटड़ा-टाटा नगर के बीच टाटा मूरी एक्सप्रेस व कटड़ा-चेन्नई के बीच मद्रास एक्सप्रेस शुरू करेगा। कटड़ा स्टेशन सुपङ्क्षरटेडेंट राजीव सभ्रवाल ने बताया कि इन ट्रेनों को कटड़ा तक चलाने के लिए डिविजन ऑफिस द्वारा अपना प्रपोजल रेलवे विभाग को भेज दिया है। उम्मीद है कि मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को जल्द ही इन ट्रेनों की सुविधा प्राप्त होगी।

धर्म से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्िलक करें-

chat bot
आपका साथी