Radha Ashtami 2020 Wishes: प्यार में कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी

Radha Ashtami 2020 Wishes आज हर कोई राधा कृष्ण का नाम जप रहा होगा। आज के दिन राधा की जयंती के शुभ अवसर पर हम आपको कुछ शुभकामना संदेश यहां दे रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 02:59 PM (IST)
Radha Ashtami 2020 Wishes: प्यार में कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
Radha Ashtami 2020 Wishes: प्यार में कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी

Radha Ashtami 2020 Wishes: आज 26 अगस्त है और आज के दिन श्री राधाष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है। कहा जाता है कि इसी दिन राधा जी का जन्म हुआ था। इस दिन इनकी पूजा का विशेष महत्व है। इनकी पूजा के बिना श्रीकृष्ण की अराधना भी अधूरी रहती है। मान्यता है कि अगर राधा जी की सच्चे मन और विधि-विधान के साथ पूजा की जाए तो व्यक्ति के दुखों का नाश होता है। अतः श्री राधा की पूजा समस्त वैष्णवों को अवश्य करनी चाहिए। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राधा को श्री कृष्ण की चेतना के रूप में मानते हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि राधा, देवी लक्ष्मी का अवतार हैं।

आज हर कोई राधा कृष्ण का नाम जप रहा होगा। क्योंकि ये दो नाम अविभाज्य हैं। आज के दिन राधा की जयंती के शुभ अवसर पर हम आपको कुछ शुभकामना संदेश यहां दे रहे हैं जिन्हें आपक अपने दोस्तों, परिजनों आदि को भेज सकते हैं और उन्हें श्री राधाष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। राधा रानी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे। तो चलिए पढ़ते हैं राधाष्टमी के शुभकामना मैसेजेज।

आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!

जय जय श्री राधे !!

भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की कृपा आप सभी पर बनी रहें।

प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी

हैप्पी राधा अष्टमी

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है

श्री कृष्णा ने हंस कर कहा

जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है

हैप्पी राधा अष्टमी।

अगर हमने श्री राधा जी के श्री कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया

तो समझ लेना हमने प्रेम को सच्चे अर्थों में जान लिया

राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।

मृदुल भाषिणी राधा ! राधा !!

सौंदर्य राषिणी राधा ! राधा !!

परम् पुनीता राधा ! राधा !!

नित्य नवनीता राधा ! राधा !!

रास विलासिनी राधा ! राधा !!

दिव्य सुवासिनी राधा ! राधा !!

नवल किशोरी राधा ! राधा !!

अति ही भोरी राधा ! राधा !!

कर जोरि वन्दन करूं मैं

नित नित करूं प्रणाम

रसना से गाती/गाता रहूं

श्री राधा राधा नाम

राधा की चाहत हैं कृष्ण

उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण

चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण

दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं

राधे कृष्ण राधे कृष्ण

chat bot
आपका साथी