नवरात्र में चामुंडा के दर चार लाख कम चढ़ावा

चैत्र नवरात्र के दौरान श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम में इस वर्ष करीब चार लाख रुपये कम चढ़ावा दर्ज हुआ है। वर्ष 2014 नवरात्र के दौरान 19 लाख 92 हजार 188 रुपये मां के चरणों में अर्पित हुए। लेकिन 2015 का ग्राफ 15 लाख 96 हजार पांच सौ 27 रुपये तक ही

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2015 01:03 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2015 01:05 PM (IST)
नवरात्र में चामुंडा के दर चार लाख कम चढ़ावा

योल। चैत्र नवरात्र के दौरान श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम में इस वर्ष करीब चार लाख रुपये कम चढ़ावा दर्ज हुआ है। वर्ष 2014 नवरात्र के दौरान 19 लाख 92 हजार 188 रुपये मां के चरणों में अर्पित हुए। लेकिन 2015 का ग्राफ 15 लाख 96 हजार पांच सौ 27 रुपये तक ही रहा, जबकि सोना-चांदी के चढ़ावे में वृद्धि पाई गई।

हालांकि इस वर्ष श्रद्धालुओं की आमद में भी काफी वृद्धि रही। जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 के चैत्र नवरात्र में करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालु मां के दर पहुंचे। वहीं कार्यकारी मंदिर अधिकारी ग्रिजेश चौहान ने बताया कि पिछले सप्ताह सभी दानपात्रों की गिनती संपन्न हुई। सभी दानपात्रों मे करीब पौने सोलह लाख रुपये चढ़ावा प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि चामुंडा मंदिर दान पात्र से 10 लाख 65 हजार 39 रुपये, रसीद बुकों से चार लाख 75 हजार 550, वस्तु विक्रय से आठ हजार 379, लंगर से 17 हजार 43, पुस्तक विक्रय से 16 हजार 550, नंदिकेश्वर मंदिर से 71 हजार 380 रुपये दर्ज हुए। वहीं, सोना 0.079 ग्राम व चांदी पांच किलो 43 ग्राम व 500 मिलीग्राम प्राप्त हुई। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सोना व चांदी के चढ़ावे के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है। 2014 में सोना 0.002 ग्राम व चांदी तीन किलो 60 ग्राम व 500 मिलीग्राम के रूप में प्राप्त हुई थी।

chat bot
आपका साथी