मेहंदीपुर बालाजी मं‍दि‍र जाना होगा आसान

नई दिल्‍ली-अजमेर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अब राजस्‍थान में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास बांदीकुई रेलवे स्‍टेशन पर रूकेगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 06 Jun 2016 12:35 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jun 2016 12:49 PM (IST)
मेहंदीपुर बालाजी मं‍दि‍र जाना होगा आसान

नई दिल्ली। नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस अब राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है।

भाजपा सांसद विजय गोयल द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन ने कहा 'कई साल सांसद के रूप में काम करने के बाद, मैं जानती हूं कि ट्रेन के अतिरिक्त स्टॉपेज के लिए रेलवे से कहना आसान काम नहीं है। इसे कराने के लिए काफी प्रयास की जरूरत होती है क्योंकि ऐसा नही करने पर रेलवे को कई तरह से स्पष्टीकरण देने होते हैं।'

बालाजी डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष विजय गोयल ने दौसा में मेहंदीपुर में भगवान हनुमान के मंदिर के दर्शन के लिए राजस्थान में बीच में अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाकर विवाद को जन्म दिया था।

chat bot
आपका साथी