महाकाल मंदिर की तर्ज पर रहेगी दर्शन व्यवस्था

खजराना गणेश मंदिर में तीन दिनी तिल चतुर्थी मेला 27 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था महाकाल मंदिर की तर्ज पर रहेगी। हर दिन शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2016 11:26 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2016 11:55 AM (IST)
महाकाल मंदिर की तर्ज पर रहेगी दर्शन व्यवस्था

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में तीन दिनी तिल चतुर्थी मेला 27 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था महाकाल मंदिर की तर्ज पर रहेगी। हर दिन शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।

इस दौरान श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश निषेध रहेगा। यह निर्णय आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को आयोजित बैठक में लिया गया। मेले की शुरुआत 27 जनवरी को सुबह 10 बजे सवा लाख लड्डुओं के भोग व ध्वजा पूजन के साथ होगी। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी ने बताया कि 28 और 29 को चवले और उड़द के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। मेले में अलग-अलग प्रकार के झूले भी लगाए जाएंगे। मंदिर परिसर की आकर्षक विद्युत सज्जा भी होगी।

chat bot
आपका साथी