मां वैष्णो दरबार में सुरक्षा हुई कड़ी

पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वैष्णो देवी भवन सहित मार्ग, आधार शिविर कटड़ा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान पूरी तरह से चौकस हो

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 04:55 PM (IST)
मां वैष्णो दरबार में सुरक्षा हुई कड़ी

कटड़ा। पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वैष्णो देवी भवन सहित मार्ग, आधार शिविर कटड़ा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान पूरी तरह से चौकस हो गए हैं।

वहीं, नगर के साथ लगती सभी सुरक्षा चौकियों दोमेल, मूरी, नोमाई, बालनी, सेरली, पैंथल आदि में राहगीर सहित वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। इन सभी चौकियों पर अतिरिक्त संख्या में सीआरपीएफ सहित महिला पुलिस को तैनात कर दिया गया है। आधार शिविर कटड़ा के सभी प्रमुख केंद्रों पर बड़ी संख्या में सादी वर्दी में खुफिया विभाग के जवान कड़ी नजर रखे हुए हैं। मां वैष्णो देवी भवन पर पुलिस सहित सीआरपीएफ चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। नये व पुराने यात्र मार्ग, भैरो घाटी मार्ग पर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त गश्त लगातार जारी है। इन सभी मार्गो पर जगह जगह विशेष नाके लगाकर मजदूरों सहित आने जाने वाले की जांच की जा रही है। वैष्णो देवी भवन सहित आधार शिविर कटड़ा में क्यूआरटी सहित डॉगस्क्वायड सहित बम डिस्पोजल स्क्वायड को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है। मां वैष्णो देवी भवन पर मां वैष्णो देवी की पवित्र पिंडियों सहित प्राचीन गुफा तथा तीनों कृत्रिम गुफाओं के ईद गिर्द सीआरपीएफ का कड़ा पहला लगातार जारी है।

एसएसपी रियासी सुजीत कुमार ने बताया कि आतंकी हमले की सूचना मिलते ही मां वैष्णो देवी के भवन सहित आधार शिविर कटड़ा व आसपास के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। मां वैष्णो देवी भवन के साथ लगते क्षेत्रों प्राणकोट, पांच पांडव, गोवियां, सुखाल घाटी, मरिंडी आदि क्षेत्रों में पुलिस तथा सीआरपीएफ सहित सेना की गश्त लगातार जारी है।

chat bot
आपका साथी