शिव की उपासना में रखें इन 5 बातों का खयाल, मिलेगा मनचाहा फल

सावन माह व‍िशेष रूप से शिव जी की पूजा पाठ की जाती है। मान्‍यता है कि‍ श‍िव जी भक्‍तों पर जल्‍दी प्रसन्‍न होते है। हालांक‍ि इस दौरान शिव की उपासना में 5 बातों का ख्‍याल रखना जरूरी है...

By shweta.mishraEdited By: Publish:Thu, 13 Jul 2017 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jul 2017 11:37 AM (IST)
शिव की उपासना में रखें इन 5 बातों का खयाल, मिलेगा मनचाहा फल
शिव की उपासना में रखें इन 5 बातों का खयाल, मिलेगा मनचाहा फल

पूर्व दिशा की ओर: 

प्रातकाल उठकर पूजा करना शुभ माना जाता है। ऐसे में सुबह के समय शि‍व जी पूजा हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही करनी चाह‍िए। 

पश्‍च‍िम द‍िशा की ओर: 

बहुत से लोग शाम के समय भी श‍िव साधना करते हैं। ऐसे में लोगों को शाम के समय शिव साधना पश्‍च‍िम की ओर मुंह करके करनी चाह‍िए। 

उत्तर दिशा की ओर: 

रात में श‍िव उपासना में गलत द‍िशा में न बैठें। रात के समय उत्तर दिशा की ओर मुंह करके आराधना करने से श‍िव जी जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं। 


गंगाजल को शाम‍िल करें: 

श‍िव जी की पूजा में गंगाजल को शाम‍िल करना अच्‍छा माना जाता है। श‍िव जी के साथ माता पार्वती और नंदी को भी गंगाजल अर्पित करें।  

सोमवार का द‍िन खास : 

श‍िव जी की पूजा में सोमवार का द‍िन खास होता है। सोमवार के द‍िन श‍िव जी की पूजा करने से भक्‍तों की मनोकामना जल्‍दी पूरी होती है।

chat bot
आपका साथी