कांवड़ स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे

सावन के महीने में हरिद्वार जल लेने जाने वाले कांवड़ियों को दिक्कत न हो, इसके लिए उत्तर रेलवे ने दोनों कांवड़ स्पेशल ट्रेनों के आठ फेरे बढ़ाए हैं। कांवड़ स्पेशल वाया रामपुर और चंदौसी से हरिद्वार जाएगी। रेलवे ने बरेली जंक्शन से वाया चंदौसी-वाया रामपुर-हरिद्वार के बीच कांवड़ स्पेशल ट्रेन संचालित की

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 10:31 PM (IST)
कांवड़ स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे

बरेली, जागरण संवाददाता। सावन के महीने में हरिद्वार जल लेने जाने वाले कांवड़ियों को दिक्कत न हो, इसके लिए उत्तर रेलवे ने दोनों कांवड़ स्पेशल ट्रेनों के आठ फेरे बढ़ाए हैं। कांवड़ स्पेशल वाया रामपुर और चंदौसी से हरिद्वार जाएगी।

रेलवे ने बरेली जंक्शन से वाया चंदौसी-वाया रामपुर-हरिद्वार के बीच कांवड़ स्पेशल ट्रेन संचालित की थी। इसमें 04370 कांवड़ स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई और तीन अगस्त को भी जंक्शन से जाएगी। इससे पहले इसका संचालन 14 और 21 अगस्त तक होना था। मगर अब 04370 कांवड़ स्पेशल जंक्शन से 27 जुलाई और तीन अगस्त की रात साढ़े आठ बजे चलकर मुरादाबाद जंक्शन पर रात 08.25 और हरिद्वार में 01.40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 04369 कांवड़ स्पेशल 28 जुलाई एवं चार अगस्त को हरिद्वार से चलकर मुरादाबाद सुबह 07.40 और बरेली जंक्शन पर 09.45 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही वाया चंदौसी-हरिद्वार जाने वाली 04314 कांवर स्पेशल ट्रेन बरेली जंक्शन से 30-31 अगस्त को सुबह 07.05 बजे जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन चंदौसी स्टेशन पर 08.40, मुरादाबाद जंक्शन 10.05 और हरिद्वार जंक्शन दोपहर 01.10 बजे पहुंचेगी, जबकि 04313 कांवड़ स्पेशल 30-31 जुलाई को हरिद्वार से शाम 04.55 बजे छूटकर मुरादाबाद जंक्शन रात 07.20, चंदौसी 08.34 और बरेली जंक्शन रात 12.15 बजे आएगी। पहले इस ट्रेन का संचालन 16 और 17 जुलाई तक होना था। रेल मुख्यालय ने शुक्रवार शाम सभी स्टेशनों को कांवड़ स्पेशल ट्रेन संचालन बढ़ाने का मैसेज भेज दिया है।

पढ़े: बाल कांवड़िए को कुचलने पर पर बवाल, समुदाय विशेष की कांवड़ खंडित, ढहाए सितम

कांवड़ खंडित करने पर दो समुदायों में विवाद, धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़

chat bot
आपका साथी