शंकराचार्य ने उतारी गंगा की आरती

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने सोमवार की शाम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तों के साथ मां गंगा की आरती उतारी। सेक्टर 11 स्थित शंकराचार्य घाट पर गंगा सेवा अभियानम् की ओर से आयोजित आरती में शंकराचार्य ने गंगा की आरती उतारकर श्रद्धालुओं से उन्हें प्रदूषण मुक्त करने की अपील की।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Feb 2013 12:17 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2013 12:17 PM (IST)
शंकराचार्य ने उतारी गंगा की आरती

कुंभनगर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने सोमवार की शाम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तों के साथ मां गंगा की आरती उतारी। सेक्टर 11 स्थित शंकराचार्य घाट पर गंगा सेवा अभियानम् की ओर से आयोजित आरती में शंकराचार्य ने गंगा की आरती उतारकर श्रद्धालुओं से उन्हें प्रदूषण मुक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंगा की रक्षा करके ही भारत की संस्कृति को बचाया जा सकता है। गंगा का प्रदूषित होना भारतीय संस्कृति के लिए अच्छा संकेत नहीं है। सांसद रेवती रमण सिंह ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए वह अपनी ओर से हर प्रयास करेंगे।

संयोजन ब्रह्मचारी योगेश्‌र्र्वरानंद ने किया। इस दौरान स्वामी रामकृष्णानंद, अविमुक्तेश्‌र्र्वरानंद, गोविंदानंद, गोपालानंद, अविमुक्तेश्‌र्र्वरानंद, सुबुद्धानंद, सहजानंद आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी