बन तितली उड़दी फिरां किशोरी तेरे बरसाने में..

लाड़ली मंदिर में चंडीगढ़ के राधारानी फूल बंगला सेवा संस्था ने मेवा का बंगला सजाकर श्रद्धालुओं का आकर्षण चुरा लिया। शनिवार की सायं हुए इस भव्य कार्यक्रम में दर्शन करने वाले राधा रानी की एक झलक पाने को मचल गए और देर रात तक भजनों का दौर चलता रहा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2015 03:16 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2015 03:20 PM (IST)
बन तितली उड़दी फिरां किशोरी तेरे बरसाने में..

बरसाना। लाड़ली मंदिर में चंडीगढ़ के राधारानी फूल बंगला सेवा संस्था ने मेवा का बंगला सजाकर श्रद्धालुओं का आकर्षण चुरा लिया। शनिवार की सायं हुए इस भव्य कार्यक्रम में दर्शन करने वाले राधा रानी की एक झलक पाने को मचल गए और देर रात तक भजनों का दौर चलता रहा।

बीते दिन लाड़ली महल की दिव्यता में चार चांद लगे रहे। मंदिर को भव्य विद्युत सजावट से सजाकर राधारानी का मेवाओं का बंगला बना और मंदिर परिसर के चौक में फूलों के बड़े-बड़े झूमर बनाकर लटकाए गए। मेवाओं के बंगले में विराजमान होकर बृषभान नंदनी भक्तों पर अपनी कृपा का सागर उड़ेल रही थीं। मंदिर प्रांगण में विख्यात भजन गायक चित्र व विचित्र के भजन सुन दर्शक सुध बुध खो बैठे। 'बन तितली में उड़दी फिरां किशोरी तेरे बरसाने में, हम पागल हैं-पागल हैं राधा नाम के, मैंने रटन लगाई श्रीराधा नाम की, ये ब्रज के छोरा, ये ब्रज के होरा, मेरी विनती यही है राधा नाम की, काली कमली वाला मेरा यार है, आदि भजनों पर श्रद्धालु अपने आपको थिरकने से नहीं रोक सके।

राधारानी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के ऊपर इत्र की वर्षा से समूचा मंदिर महक रहा था। मनोरम दृश्य की अलौकिक छटा के दर्शन कर श्रद्धालु धन्य मान रहे थे। मंदिर प्रांगण में प्रवेश करते ही श्रद्धालु संसारी मोह बंधन को भूलकर दिव्य लोक का आनंद उठाते रहे।

इस मौके पर लाड़लीजी मंदिर के सेवायत व मैनेजर रासबिहारी गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी, डा. कृष्णमुरारी गोस्वामी, बंटी गोस्वामी, मंगतू गोस्वामी, पप्पू गोस्वामी, जगदीश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी