अधिकतर श्रद्धालु सीधे जा रहे यात्रा पर

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अधिकतर श्रद्धालु जम्मू के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में आए बिना सीधे ही यात्रा पर जा रहे हैं। 25 जून से शुरू हुई यात्रा के पहले बारह दिनों में अढ़ाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं। जम्मू से औसतन साढ़े तीन हजार श्रद्धालु जत्थे में शामिल होकर यात्रा पर जा रहे हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 08 Jul 2012 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2012 03:46 PM (IST)
अधिकतर श्रद्धालु सीधे जा रहे यात्रा पर

जम्मू, जागरण ब्यूरो। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अधिकतर श्रद्धालु जम्मू के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में आए बिना सीधे ही यात्रा पर जा रहे हैं। 25 जून से शुरू हुई यात्रा के पहले बारह दिनों में अढ़ाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं। जम्मू से औसतन साढ़े तीन हजार श्रद्धालु जत्थे में शामिल होकर यात्रा पर जा रहे हैं।

बात आंकड़ों की जाए तो यात्री निवास से जत्थे में शामिल होकर करीब पचास हजार श्रद्धालु यात्रा पर गए, जबकि दो लाख ने सीधे ही बालटाल व पहलगाम पहुंच कर यात्रा की है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से शनिवार सुबह 3582 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। रवाना हुए जत्थे में 2291 पुरुष, 999 महिलाएं, 97 बच्चे और 195 साधु शामिल थे, जो कुल 114 वाहनों पर सवार होकर यात्रा पर गए। काफी संख्या में श्रद्धालु करंट पंजीकरण करवा कर यात्रा पर जा रहे हैं। इस बार करंट पंजीकरण के लिए कोई कोटा निर्धारित नहीं किया गया है। यात्री निवास में पहुंचने वाले गैरपंजीकृत श्रद्धालु ही नहीं बल्कि जिनकी यात्रा तिथि काफी आगे की है, वे भी पंजीकरण करवा कर यात्रा पर जा रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी