45 हजार अमरनाथ यात्रियों ने शिविरों में कराया उपचार

जम्मू एवं कश्मीर स्थित अमरनाथ यात्रा मार्ग में लगाए गए चिकित्सा शिविरों में इस वर्ष लगभग 45,000 तीर्थयात्रियों ने अपना उपचार कराया।

By Edited By: Publish:Tue, 31 Jul 2012 12:59 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2012 12:59 PM (IST)
45 हजार अमरनाथ यात्रियों ने शिविरों में कराया उपचार

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर स्थित अमरनाथ यात्रा मार्ग में लगाए गए चिकित्सा शिविरों में इस वर्ष लगभग 45,000 तीर्थयात्रियों ने अपना उपचार कराया।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन चिकित्सा शिविरों में तीर्थयात्रियों को दिनरात चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई। उन्होंने सामान्य रोगों का उपचार कराया।

पवित्र अमरनाथ गुफा जाने के बालटाल और पहलगाम, दोनों मार्गो में इस वर्ष भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी विभाग ने 10 चिकित्सा शिविर लगाए हैं। प्रवक्ता के अनुसार, अधिकांश तीर्थयात्रियों ने आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कराना पसंद किया।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों में उपचार कराने वालों की संख्या पिछले दो वर्षो की तुलना में अधिक रही। 2010 में 33,165 रोगियों का उपचार किया गया जबकि 2011 में 39,518 रोगियों ने इन शिविरों में उपचार कराया था।

अधिकारी ने बताया कि शिविरों में जोड़ों का दर्द, सांस लेने में तकलीफ, उच्च रक्तचाप, पेट की गड़बड़ी और त्वचारोग जैसी शिकायतें लेकर आए रोगियों का प्रभावकारी ढंग से उपचार किया गया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान स्वाभाविक कारणों से 107 यात्रियों की मौत हो गई थी। 2010 में 78 और 2009 में 42 श्रद्धालुओं को जान गंवाने पड़े थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष लगभग 750,000 श्रद्धालुओं ने हिमलिंग के रूप में विराजमान भगवान अमरनाथ के दर्शन किए थे। 2010 में यह आंकड़ा 600,000 था जबकि 2009 में 450,000 लोग अमरनाथ गुफा पहुंचे थे। इस वर्ष अब तक 580,000 श्रद्धालु अपनी अमरनाथ यात्रा सकुशल पूरी कर चुके हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी