कांवड़ यात्रा: हरिद्वार को तीन सुपर-जोन में बांटा

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। देहरादून और हरिद्वार में भारी भरकम फोर्स को तैनात किया गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 06 Jul 2012 02:20 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2012 02:20 PM (IST)
कांवड़ यात्रा: हरिद्वार को तीन सुपर-जोन में बांटा

देहरादून। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। देहरादून और हरिद्वार में भारी भरकम फोर्स को तैनात किया गया है। हरिद्वार को तीन सुपर-जोन, 19 जोन और 78 सेक्टर में बांटा गया है। डीआइजी रेंज संजय कुमार गुंज्याल ने दून व मसूरी शहर में कांवडि़यों के प्रवेश को पूर्णतया प्रतिबंधित रखने के आदेश जारी किए हैं।

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए डीआइजी संजय कुमार गुंज्याल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में एक एसपी, दो एएसपी, 14 डीएसपी, 38 इंस्पेक्टर व 250 सब-इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है। इसके अलावा 130 हेड-कांस्टेबल, 3500 कांस्टेबल, 40 महिला सब इंस्पेक्टर और 170 महिला कांस्टेबल को भी तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्था के लिए आठ ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर, 20 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल, 110 ट्रैफिक कांस्टेबल, पीएसी और आईआरबी की 16 कंपनी, चार बम डिस्पोजल स्क्वॉड, छह दमकल वाहन के साथ ही चार आरएसओ व दो कंपनी पीएसी अतिरिक्त लगाई गई है। डीआइजी गुंज्याल ने बताया कि जल लेने के बाद अकसर कांवडि़ये मसूरी और दून शहर में घूमने आते हैं। कई बार सड़क पर नाच-गाना कर हुड़दंग करते हैं। लोगों से मारपीट व युवतियों से छेड़छाड़ की जाती है। इस बार कांवडि़यों की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। मसूरी व दून शहर में उनका प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। जगह-जगह बैरियर व पिकेट तैनात की गई है। कांवडि़यों के वाहन में डीजे नहीं बज पाएगा। दुपहिया पर तीन कांवडि़यों को जाने की इजाजत नहीं होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी