भक्ति भाव से किया भागवत कथा का श्रवण

हरवंश नगर स्थित शिव मंदिर में श्री कृष्ण के भजनों के साथ श्री मद्भागवत कथा की शुरूआत की गई।

By Edited By: Publish:Sat, 02 Jun 2012 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2012 04:12 PM (IST)
भक्ति भाव से किया भागवत कथा का श्रवण

गाजियाबाद। हरवंश नगर स्थित शिव मंदिर में श्री कृष्ण के भजनों के साथ श्री मद्भागवत कथा की शुरूआत की गई। संगीतमयकथा में श्रद्धालु झूम उठे।

सात दिनों तक चलने वाल इस कथा के पहले दिन कथा वाचक आचार्य युगल कृष्ण शास्त्री ने भगवान कृष्ण के जन्म के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब भी संसार में अधर्म और अत्याचार बढ़ता है तो उसका नाश करने के लिए भगवान जन्म लेते हैं। भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेकर अत्याचार और अन्याय को जड़ से खत्म कर देते हैं। कंस के अत्याचारों से लोगों को मुक्त कराने के लिए भगवान कृष्ण ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्म पर गोकुल में झोल नगाड़े बजे और गोकुलवासी खुशी से झूम उठे। भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र मलिक,रामकुमार गौतम, पं.सीताराम,रामकुमार तोमर व अनिल शर्मा उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी