मंदिरों की सुरक्षा पक्की करेगी पुलिस

धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के सभी मंदिरों में जल्द ही पुलिस नजर आएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी सुरक्षा के प्रबंध किए जा सकते हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 19 May 2012 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2012 04:44 PM (IST)
मंदिरों की सुरक्षा पक्की करेगी पुलिस

चंबा। धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के सभी मंदिरों में जल्द ही पुलिस नजर आएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी सुरक्षा के प्रबंध किए जा सकते हैं।

शुक्त्रवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की जरूरत बन गए हैं। इस मौके पर मंदिरों की सुरक्षा की समीक्षा भी की गई। तमाम मंदिरों के पदाधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों पर अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस अधीक्षक ने इन्हें जल्द ही अमल में लाने का आह्वान किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिरों में धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा प्रबंध किए जाते हैं। लेकिन कम आय वाले मंदिरों में ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने ऐसे मंदिरों में सुरक्षा के सुझाव दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने मंदिरों में चोरी की घटनाओं से बचने के लिए उठाए जाने वाले प्रभावी कदमों से मंदिर समिति के पदाधिकारियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि मंदिर के गल्ले या चेस्ट को दीवार के बीच दबा दिया जाएगा व दो चाबियों के पक्के ताले का इस्तेमाल इसके लिए किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर मंदिर प्रबंधन से बहुमूल्य मूर्तियों व अन्य वस्तुओं की फोटो एलबम तैयार करवाए। ताकि किसी भी अनहोनी घटना में इनकी मदद ली जा सके। कोई भी घटना होने पर घटनास्थल को न छुआ जाए ताकि जांच में फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा सके। उन्होंने बताया कि मंदिर व धर्मशाला में ठहरने वाले अगंतुकों के संबंध में विस्तृत ब्यौरा हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले या धार्मिक आयोजन के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना सबसे पहले पुलिस को दें। इस मौके पर डीएसपी कुलभूषण वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी