बजरंग दल चार जून से अमरनाथ यात्रा शुरू करने पर अड़ा

चार जून से वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू करने का अपना निश्चय दोहराते हुए बजरंग दल ने आज कहा कि उसे पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए यात्रा शुरू करने से कोई नहीं रोक सकता है।

By Edited By: Publish:Thu, 17 May 2012 11:29 AM (IST) Updated:Thu, 17 May 2012 11:29 AM (IST)
बजरंग दल चार जून से अमरनाथ यात्रा शुरू करने पर अड़ा

जम्मू। चार जून से वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू करने का अपना निश्चय दोहराते हुए बजरंग दल ने आज कहा कि उसे पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए यात्रा शुरू करने से कोई नहीं रोक सकता है।

बजरंग दल के क्षेत्रीय सह-संयोजक नंद किशोर मिश्रा ने कहा कि हिंदुओं के धार्मिक कैलेंडर के अनुसार चार जून को जेष्ठ पूर्णिमा के दिन हम वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड [एसएसएबी] और जम्मू कश्मीर सरकार को बजरंग दल को चार जून को अमरनाथ यात्रा निकालने से रोकने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जो भी हमें रोकने का प्रयास करेगा, उसे गंभीर परिणाम का सामना करना पड़ेगा।

इस साल यात्रावधि घटाकर 39 दिन करने को लेकर एसएसएबी की आलोचना करते हुए मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2009 में यात्रावधि 69 दिन थी जो 2010 में 55 की गई और उसके अगले साल उसे 45 कर दिया गया। यात्रावधि घटाए जाने से नाराज बजरंग दल ने कहा कि वह 18 मई को जम्मू में प्रदर्शन करेगा जिसमें कई हिंदू संगठन शामिल होंगे।

एसएएसबी ने घोषणा की थी कि यात्रा 25 जून से शुरू होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी