मानसरोवर, मुक्तिनाथ जाने वाले को मिलेगा सब्सिडी

चुनावी वायदे को पूरा करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने चीन स्थित मानसरोवर और नेपाल स्थित मुक्तिनाथ जाने वाले 500 तीर्थयात्रियों को मंगलवार को सब्सिडी देने की घोषणा की।

By Edited By: Publish:Tue, 15 May 2012 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2012 03:26 PM (IST)
मानसरोवर, मुक्तिनाथ जाने वाले को मिलेगा सब्सिडी

चेन्नई। चुनावी वायदे को पूरा करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने चीन स्थित मानसरोवर और नेपाल स्थित मुक्तिनाथ जाने वाले 500 तीर्थयात्रियों को मंगलवार को सब्सिडी देने की घोषणा की।

विधानसभा में एक बयान में जयललिता ने कहा कि उनकी सरकार मानसरोवर और मुक्तिनाथ जाने वाले 500 हिन्दू तीर्थयात्रियों को वित्तीय मदद प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मानसरोवर जाने में खर्च होने वाले प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये में से 40 हजार तथा मुक्तिनाथ जाने में खर्च होने वाले प्रति व्यक्ति 25 हजार रुपये में से 10 हजार रुपये वहन करेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी