देवी शारदांबा बैठीं तपस्या पर

साध्वी पूर्णाबा को अस्पताल ले जाए जाने के बाद श्रीविद्यामठ की साध्वी देवी शारदांबा ने तपस्थली की कमान संभाल ली है।

By Edited By: Publish:Tue, 15 May 2012 12:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2012 12:30 PM (IST)
देवी शारदांबा बैठीं तपस्या पर

वाराणसी। साध्वी पूर्णाबा को अस्पताल ले जाए जाने के बाद श्रीविद्यामठ की साध्वी देवी शारदांबा ने तपस्थली की कमान संभाल ली है। सोमवार शाम को जैसे ही जिला प्रशासन बलपूर्वक साध्वी पूर्णाबा को तप स्थल से उठाकर अस्पताल के लिए रवाना हुआ अन्नत्याग तपस्या कर रहे अविछिन्न गंगा सेवा अभियानम् के सार्वभौम संयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जलत्याग की घोषणा कर तप पीठ पर बैठने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन चिंतन बैठक में आए संत इस घोषणा का एक स्वर में विरोध कर बैठे। उनका तर्क था कि वह अभियान के सेनापति हैं। उनका स्वस्थ रहना जरूरी है। इसी बीच पहले से तपस्या सूची में नाम दर्ज कराए लोग खड़े हो गए। इसमें से 15 लोग आनन-फानन में गंगा स्नान कर जलत्याग तपस्या पर बैठ गए। सभी पहले मेरा नंबर की जिद पर अड़ गए। रात तकरीबन 11 बजे तक चली बहस के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने देबी शारदांबा के नाम की घोषणा की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी