रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तैयारियां शुरू

रुद्रनाथ के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रुद्रनाथ पैदल मार्ग सहित यात्रा रूट पर अन्य पेयजल व्यवस्था के लिए पुजारी प्रयाग दत्त भट्ट ने प्रशासन से मांग की है।

By Edited By: Publish:Sat, 05 May 2012 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2012 04:25 PM (IST)
रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तैयारियां शुरू

गोपेश्वर। रुद्रनाथ के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रुद्रनाथ पैदल मार्ग सहित यात्रा रूट पर अन्य पेयजल व्यवस्था के लिए पुजारी प्रयाग दत्त भट्ट ने प्रशासन से मांग की है।

गौरतलब है कि रुद्रनाथ के कपाट 18 मई को खुलने हैं। 14 मई को रुद्रनाथ की उत्सव डोली गर्भगृह से बाहर आएगी। 15 मई को गोपीनाथ मंदिर में विश्राम के बाद 16 को डोली पनार पहुंचेगी। 17 मई को उत्सव डोली रुद्रनाथ पहुंचेगी। तदोपरांत 18 मई को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट खुलेंगे। पुजारी प्रयाग दत्त भट्ट ने कहा कि गोपेश्वर से तीन किलोमीटर की सड़क दूरी पर 18 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर रुद्रनाथ पहुंचा जा सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी