लाखों जोतों के प्रकाशपुंज से जगमगा उठी हरकी पैड़ी

बुधवार की रात गंगाद्वार की हृदय स्थली अद्भुत आभा बिखेरती रही। प्र”वलित लाखों जोत हृदय के अंधियारे को छलनी कर मन में भक्ति के दीप जला गई।

By Edited By: Publish:Thu, 19 Apr 2012 02:36 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2012 02:36 PM (IST)
लाखों जोतों के प्रकाशपुंज से जगमगा उठी हरकी पैड़ी

हरिद्वार। बुधवार की रात गंगाद्वार की हृदय स्थली अद्भुत आभा बिखेरती रही। प्र”वलित लाखों जोत हृदय के अंधियारे को छलनी कर मन में भक्ति के दीप जला गई। नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी में लाखों जोत प्र”वलित कर गंगा मैया से सुख-समृद्धि की कामना की।

दरअसल, नेपाली से आए करीब डेढ़ सौ लोग इन दिनों अपनी भाषा में श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान कर रहे हैं। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य पवन नंदन श्रीमद्भागवत के श्लोकों का उच्चारण कर नेपाली भाषा में व्याख्या कर रहे हैं। इन्हीं नेपाली लोगों ने बुधवार की शाम हरकी पैड़ी क्षेत्र में लाखों जोत प्र”वलित कीं। भजन-संकीर्तनों के साथ नेपाली लोग अवधूत मंडल आश्रम से विभिन्न मार्गो से होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचे। तत्पश्चात हरकी पैड़ी में गंगा पूजन कर लाखों जोत प्र”वलित की गई। श्रृंखलाबद्ध तरीके से एक के बाद एक प्र”वलित जोतों का दृश्य अद्भुत और अलौकिक रहा है। ये जोत मध्यरात्रि तक तक जलती रहीं। कथाव्यास आचार्य पवन नंदन ने बताया कि नेपाली में ऐसी मान्यता है कि तीर्थ स्थलों पर जोत जलाने से ज्ञात-अज्ञात पापों का शमन हो जाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी