7 रूटों पर सिंहस्थ स्पेशल सिटी बस चलाई जाएंगी

सैटेलाइट टाउन से मेला क्षेत्र तक सिंहस्थ स्पेशल सिटी बस गुरुवार से चलाने का फैसला किया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 21 Apr 2016 10:16 AM (IST) Updated:Thu, 21 Apr 2016 10:25 AM (IST)
7 रूटों पर सिंहस्थ स्पेशल सिटी बस चलाई जाएंगी

उज्जैन। सैटेलाइट टाउन से मेला क्षेत्र तक सिंहस्थ स्पेशल सिटी बस गुरुवार से चलाने का फैसला किया गया है। फिलहाल 7 रूटों पर ये स्पेशल बसें चलेंगी और किराया प्रति व्यक्ति 10 स्र्पए होगा। सिंहस्थ को देखते हुए बसें सहित बड़े वाहनों को शहर से बाहर रोकने के लिए 6 सेटेलाइट टाउन बनाए गए हैं।

गर्मी और सेटेलाइट टाउन से मेला क्षेत्र व घाटों की दूरी ज्यादा होने के चलते परिवहन विभाग के निर्देश पर ताबड़तोड़ व्यवस्था तय की गई है। एआईसीटीएसएल इंदौर द्वारा शहर के सात रूटों पर 375 बसें चलाई जाएंगी।

जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इन बसों के माध्यम से यात्रियों को घाट या मेला क्षेत्र के नजदीक पार्किंग स्थल तक पहुंचाया जा सकेगा। सेटेलाइट टाउन से मेला क्षेत्र तक वे 10 स्र्पए में पहुंच सकेंगे।

इन 7 रूटों पर मिलेंगी बसें

रूट 1-

आने का मार्ग : नरवर, मताना, दताना, हामूखेड़ी, प्रेमनगर, अभिलाषा कॉलोनी, नागझिरी, पाइप फैक्टरी चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, सेटेलाइट टाउन, महामृत्युंजय द्वार, सावराखेड़ी।

वापसी का मार्ग: सावराखेड़ी, सिकंदरी, शनि मंदिर, प्रशांतिधाम, इंजीनियरिंग कॉलेज सेटेलाइट टाउन, पाइप फैक्टरी चौराहा, नागझिरी, अभिलाषा कॉलोनी, प्रेमनगर, हामूखेड़ी, दताना, मताना से नरवर।

रूट 2

आने का मार्ग: आगर रोड सैटेलाइट टाउन, आगर नाका, मकोड़ियाआम, मंडी तिराहा, एमआर 5, एमआर 10, विक्रमनगर, पाइप फैक्टरी चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज सेटेलाइट टाउन, इंदौर रोड, महामृत्युंजय द्वार, चारूदत्त तिराहा, सावराखेड़ी, भूखीमाता।

वापसी का मार्ग: भूखीमाता, सावराखेड़ी सेटेलाइट टाउन, सिकंदरी, शनि मंदिर, इंजीनियरिंग कॉलेज सेटेलाइट टाउन, पाइप फैक्टरी चौराहा, विक्रम नगर, एमआर 10, एमआर 5, मंडी गेट तिराहा, मकोड़ियाआम, आगर रोड।

रूट 3

आने का मार्ग: विक्रम नगर रेलवे स्टेशन, पाइप फैक्टरी चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज सेटेलाइट टाउन, नानाखेड़ा, चारूदत्त तिराहा, सावराखेड़ी।

वापसी का मार्ग: सावराखेड़ी, सिकंदरी, शनि मंदिर, महामृत्युंजय द्वार, इंजीनियरिंग कॉलेज सेटेलाइट टाउन, पाइफ फैक्टरी चौराहा, विक्रम नगर रेलवे स्टेशन।

रूट 4

आने का मार्ग: विक्रम नगर रेलवे स्टेशन, पाइप फैक्टरी, सर्किट हाउस, महानंदा, अलखनंदा, बसंत विहार, काला पत्थर, महामृत्युंजय द्वार, नानाखेड़ा।

वापसी का मार्ग: नानाखेड़ा, ट्रैफिक थाने के सामने एमआर 2 होते हुए भरतपुरी, पाइप फैक्टरी, विक्रम नगर रेलवे स्टेशन।

रूट 5

आने का मार्ग: सावराखेड़ी, इनर रिंग रोड, उजड़खेड़ा तिराहा, भूखीमाता से वापस उजड़खेड़ा, इनर रिंग रोड, उन्हेल रोड सेटेलाइट टाउन, उन्हेल नाका, आगर नाका, आगर रोड सेटेलाइट टाउन।

वापसी का मार्ग: आगर रोड सेटेलाइट टाउन, आगर नाका, उन्हेल नाका, उन्हेल रोड सेटेलाइट टाउन, इनर रिंग रोड, बड़नगर रोड सेटेलाइट टाउन, उजड़खेड़ा बायपास, भूखीमाता, वापस इनर रिंग रोड, सावराखेड़ी।

रूट 6

आने का मार्ग: पंथ पिपलई, तपोभूमि, त्रिवेणी, प्रशांति धाम, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा, महामृत्युंजय तिराहा, चारूदत्त तिराहा, सावराखेड़ी।

वापसी का मार्ग: सावराखेड़ी, सिकंदरी, शनि मंदिर पुल के नीचे, तपोभूमि, पंथ पिपलई।

रूट 7

आने का मार्ग: प्रशांति धाम, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा, मुनिनगर चौराहा, सिंधी कॉलोनी, सीपी शाह चौराहा, लोति स्कूल तिराहा।

वापसी का मार्ग: लोति तिराहा, हनुमान नाका, हरिफाटक, चारूदत्त तिराहा, नानाखेड़ा, महामृत्युंजय द्वार, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा, प्रशांति धाम, त्रिवेणी, तपोभूमि, पंथपिपलई।

chat bot
आपका साथी