अब संत समिति में दोफाड़ की नौबत

अखाड़ा परिषद के बाद अब अखिल भारतीय संत समिति में भी दोफाड़ की नौबत आ गई है। संत समिति से हटाए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम जल्द ही नई समिति बनाएंगे।

By Edited By: Publish:Thu, 05 Jan 2012 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 05 Jan 2012 01:03 AM (IST)
अब संत समिति में दोफाड़ की नौबत

हरिद्वार, जागरण संवाददाता। अखाड़ा परिषद के बाद अब अखिल भारतीय संत समिति में भी दोफाड़ की नौबत आ गई है। संत समिति से हटाए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम जल्द ही नई समिति बनाएंगे।

अखाड़ा परिषद में पहले ही दोफाड़ हो गया था और उसके एकीकरण के प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं। अब अखिल भारतीय संत समिति में विवाद हो गया है और समिति के उत्तर भारत व उत्तराखंड के पदाधिकारियों को हटा दिया गया है। समिति के उत्तर भारत प्रमुख रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खुद के हटाए जाने को गलत बताते हुए नई समिति बनाने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए कोशिशें भी तेज हो गई हैं। हरिद्वार, काशी, अयोध्या आदि जगहों के संतों से संपर्क किया जा रहा है। मंशा यह है कि सभी अखाड़ों से संत नई समिति में शामिल किए जाएं। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने बताया कि समिति से हटाए गए लोगों से उनका कोई वास्ता नहीं है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी