17 से देवदर्शन पर निकलेगी जगदीशिला डोली

एक ओर चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर है तो दूसरी ओर श्री विश्वनाथ-जगदीशिला डोली भी देवदर्शन भ्रमण को तैयार है। 17 मई को डोली श्री विश्वनाथ मंदिर से स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचेगी। यहीं से डोली रथ यात्रा का शुभारंभ होगा। चारधाम समेत गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के विभिन्न तीर्थ स्थानों से होती हुई डोली आठ जून को विशोन पर्वत प

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 02:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 04:27 PM (IST)
17 से देवदर्शन पर निकलेगी जगदीशिला डोली

देहरादून। एक ओर चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर है तो दूसरी ओर श्री विश्वनाथ-जगदीशिला डोली भी देवदर्शन भ्रमण को तैयार है। 17 मई को डोली श्री विश्वनाथ मंदिर से स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचेगी। यहीं से डोली रथ यात्रा का शुभारंभ होगा। चारधाम समेत गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के विभिन्न तीर्थ स्थानों से होती हुई डोली आठ जून को विशोन पर्वत पहुंचकर गंगा दशहरा स्नान करेगी। इसी दिन निलाछाड़ में यात्रा विश्रम लेगी।

श्री विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा पर्यटन विकास समिति की बैठक में अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा मार्ग में क्षेत्र के सभी ईष्ट देवों का मिलन जगदीशिला डोली से होगा। जहां-जहां डोली यात्रा विश्राम करेगी, वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में रामकृष्ण भट्ट, सच्चिदानंद जोशी, प्रभात उनियाल, प्रदीप थपलियाल, कमल रतूड़ी, महिपाल सिंह, रमेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह, प्रभुदत्त, जयप्रकाश, गुरुप्रसाद आदि ने विचार रखे।

डोली रथ यात्रा का कार्यक्रम -

17 मई- हरिद्वार से रामझूला मुनिकीरेती

18 मई- मुनिकीरेती से चंबा

19 मई - चंबा से बड़कोट

20 मई - बड़कोण से जाखणीधार

21 मई - जाखणीधार से अंजनीसैण देवप्रयाग

22 मई - देवप्रयाग से जोशीमठ

23 मई - जोशीमठ से देवाल

24 मई - देवाल से बागेश्वर

25 मई - बागेश्वर से गंगोलीहाट

26 मई - गंगोलीहाट से पिथौरागढ़

27 मई- पिथौरागढ़ से देवीधूरा

28 मई - देवीधूरा से अल्मोड़ा

29 मई - अल्मोड़ा से नैनीताल हल्द्वानी

30 मई - हल्द्वानी से कोटद्वार

31 मई - कोटद्वार से पौड़ी

1 जून - पौड़ी से खिसरू, कालीमठ

12 जून - कालीमठ से बजीरा, रुद्रप्रयाग

13 जून - बजीरा से बूढ़ाकेदार

14 जून - बूढ़ाकेदार से घुत्तू होते हुए घनसाली

15 जून - घनसाली से बजियाल गांव

16 जून - बजियाल गांव से सरपोली

17 जून - सरपोली से नीलाछाड़ विशोन पर्वत

18 जून - गंगा दशहरा पर यात्रा विश्राम

chat bot
आपका साथी