महंत विवेकदास ने किया कुंभ का बहिष्कार

सिद्धपीठ कबीरचौरा मठ मूलगादी ट्रस्ट के आचार्य महंत विवेकदास ने कुंभ मेले के बहिष्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रयाग कुंभ मेला क्षेत्र में कबीर नगर के नाम पर तथाकथित स्वयंभुओं को जमीन आवंटित कर दी गई है लेकिन अधिकृत लोग धक्के खा रहे हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 10 Jan 2013 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2013 03:30 PM (IST)
महंत विवेकदास ने किया कुंभ का बहिष्कार

इलाहाबाद। सिद्धपीठ कबीरचौरा मठ मूलगादी ट्रस्ट के आचार्य महंत विवेकदास ने कुंभ मेले के बहिष्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रयाग कुंभ मेला क्षेत्र में कबीर नगर के नाम पर तथाकथित स्वयंभुओं को जमीन आवंटित कर दी गई है लेकिन अधिकृत लोग धक्के खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में कबीर विचारों पर आधारित कई बड़े कार्यक्रम तय किए गए थे, लेकिन जमीन न मिलने से ये सारे कार्यक्रम स्थगित करने पड़े।

जमीन को लेकर बड़े-बड़े बवाल

जमीन को लेकर मेले की शुरुआत से ही जमकर विवाद होता आ रहा है। पहले अखाड़े, फिर प्रयागवाल में जमीन को लेकर बड़े बड़े विवाद हो चुके हैं। चतुष्पथ का विवाद भी जमीन को लेकर ही रहा। यहां तक कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने जमीन न मिलने के चलते मेला छोड़ने तक की बात कह दी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी