Ganesh Ji: विनायक चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, गणपति जी की कृपा से नौकरी-बिजनेस में मिलेगी तरक्की

Vinayak Chaturthi 2022 Upay ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन गणपति जी की पूजा करने का विशेष महत्व है। आज के दिन पूजा करने के साथ इन उपायों को करने से नौकरी-बिजनेस में तरक्की के साथ हर इच्छा पूर्ण हो जाती है।

By Shivani SinghEdited By: Publish:Fri, 03 Jun 2022 07:54 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jun 2022 07:54 AM (IST)
Ganesh Ji: विनायक चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, गणपति जी की कृपा से नौकरी-बिजनेस में मिलेगी तरक्की
Ganesh Ji Upay: विनायक चतुर्था पर करें ये खास उपाय

नई दिल्ली,Ganesh Ji Upay : विनायक चतुर्थी का व्रत आज रखा जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी दिन के विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आज होने के कारण इसे विनायक गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। आज के दिन विधि विधान से विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि आज व्रत करने के साथ-साथ कुछ उपायों को करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। घर-परिवार में खुशियां ही खुशियां होती है। जानिए विनायक चतुर्थी के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।

विनायक चतुर्थी के दिन करें ये उपाय

तरक्की के लिए

तरक्की और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए विनायक चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की पूजा करने के साथ इस मंत्र का जाप करें। इससे लाभ मिलेगा।

मंत्र-ॐ हस्ति पिशाचिनी लिखे स्वाहा

हर काम में सफलता पाने के लिए

अगर कोई व्यक्ति हर काम में सफलता पाना चाहता हैं, आज गणपति जी की पूजा करने के साथ इस मंत्र का जाप करना लाभकारी होगा।

मंत्र- ऊं गं गणपतये नमः:

बिजनेस-नौकरी में तरक्की के लिए

बिजनेस के साथ-साथ नौकरी में तरक्की पाने के लिए आज ऑफिस में गणपति जी की एक मूर्ति रखें जिसमें वह खड़े हुए और उनके पैर जमीन को छू रहे हों। ऐसी तस्वीर को रखने से जरूर लाभ मिलेगा।

कष्टों से छुटकारा पाने के लिए

जीवन में आ रही हर एक परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आज के दिन भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही 21 गुड़ के टुकड़े भी चढ़ा दें। इससे हर परेशानी से छुटकारा मिलने के साथ हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी।

हर इच्छा पूर्ण करने के लिए

आज के दिन भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक लगाएं। इसके साथ ही इस मंत्र का बोले- सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥ ऐसा करने से गणपति जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और हर मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं।

Pic Credit- Instagram/bhagwan_ji_ki_bhakt

डिस्क्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी