महाशिवरात्रि पर करें राशिनुसार ये उपाय, हर संकट से जरूर मिलेगी मुक्ति

अपने राशि के अनुसार जानिए ये उपाय जिससे दूर होते अपने दुर्भाग्य और आप सौभाग्य से भर जायेंगे धनु वाले अगर आपको सौभाग्य उज्ज्वल चाहिए तो शिवलिंग पर पीले कनेर के फूल जरूर चढ़ाएं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 02:11 PM (IST) Updated:Fri, 17 Feb 2017 09:57 AM (IST)
महाशिवरात्रि पर करें राशिनुसार ये उपाय, हर संकट से जरूर मिलेगी मुक्ति
महाशिवरात्रि पर करें राशिनुसार ये उपाय, हर संकट से जरूर मिलेगी मुक्ति

महाशिवरात्री का उत्सव भगवान शिव शंकर के विवाह के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों ने बताया है की शिवरात्रि की यह रात शिव से शक्ति के मिलान की रात भी होती है। यर्थात इसका मतलब की यह रात पौरुष के मिलान की रात होती है। अगर इस रात को हम कुछ ख़ास उपाय करें तो शिव शंकर खुश हो आपका भाग्य सवार देंगे।

अपने राशि के अनुसार जानिए ये उपाय जिससे दूर होते अपने दुर्भाग्य और आप सौभाग्य से भर जायेंगे –

मेष : अगर आपको संतान सुख चाहिए तो शिवलिंग पर लाल कनेर के फूल चढ़ा दे ।

वृषभ : अगर आपको गृह क्लेश से मुक्ति चाहिए तो शिवालय में नारियल तेल का दीपक जला दे ।

मिथुन: अगर आपको विवाद से मुक्ति चाहिए तो शिवलिंग पर मिश्री के जल से अभिषेक जरूर करें।

कर्क: अगर आपको धन में सफलता चाहिए तो शिवलिंग पर आकड़ें के फूल चढ़ा दे ।

सिंह: अगर आपको मेंटल टेंशन से मुक्ति चाहिए तो नारियल पर मौली बांधकर शिवलिंग पर चढ़ा दे ।

कन्या: अगर आपको आर्थिक हानि से बचना है तो शिवलिंग पर पीपल के पत्ते चढ़ा दे ।

तुला: अगर आपको धन प्राप्ति चाहिए तो शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक जरूर करें।

वृश्चिक: अगर आपको प्रमोशन चाहिए तो शिवलिंग पर बिल्व पत्र जरूर चढ़ाएं।

धनु: अगर आपको सौभाग्य उज्ज्वल चाहिए तो शिवलिंग पर पीले कनेर के फूल जरूर चढ़ाएं।

मकर: अगर आपको दुर्भाग्य से बचना है तो शमीपत्र मिले जल से शिवलिंग का अभिषेक जरूर करें।

कुंभ: अगर आपको सुखी दांपत्य जीवन चाहिए तो तिल के तेल से शिवलिंग का जरूर अभिषेक करें।

मीन: अगर आपको शत्रुओं से मुक्ति पानी है तो केसर मिले जल से शिवलिंग का अभिषेक जरूर करें।

chat bot
आपका साथी