Rangbhari Ekadashi 2023: रंगभरी एकादशी कब? जानिए शुभ मुहू्र्त और महत्व

Rangbhari Ekadashi 2023 हिंदू धर्म में रंगभरी एकादशी के दिन काफी महत्व है। इस साल रंगभरी एकादशी पर विशेष संयोग बन रहे हैं। इस दिन माता पार्वती और शिव जी को रंग और गुलाल चढ़ाने का विधान है। जानिए रंगभरी एकादशी की तिथि मुहूर्त और महत्व।

By Shivani SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2023 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2023 04:04 PM (IST)
Rangbhari Ekadashi 2023: रंगभरी एकादशी कब? जानिए शुभ मुहू्र्त और महत्व
Rangbhari Ekadashi 2023: रंगभरी एकादशी कब? जानिए शुभ मुहू्र्त और महत्व

नई दिल्ली, Rangbhari Ekadashi 2023: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी मनाई जाती है। इसे आमलकी एकादशी, आंवला एकादशी के नाम से भी जानते हैं। रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन पहली बार भगवान शिव और माता पार्वती काशी आए थे। इसी कारण यह पर्व वाराणसी में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन शिव जी और माता पार्वती को गुलाल लगाई जाती है। इसके साथ बाबा विश्वनाथ मां गौरी के साथ नगर के भ्रमण में निकलते हैं। ऐसे में भक्तगण पूरे हर्षोल्लास से उनका स्वागत करते हुए रंग और गुलाल लगाते हैं। जानिए रंगभरी एकादशी की तिथि, मुहूर्त और महत्व।

रंगभरी एकादशी 2023 तिथि और शुभ मुहूर्त

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- 02 मार्च, गुरुवार को सुबह 06 बजकर 39 मिनट से शुरू

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 03 मार्च , शुक्रवार को सुबह 09 बजकर 11 मिनट तक

तिथि- उदया तिथि के हिसाब से रंगभरी एकादशी 3 मार्च 2023 को है।

सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 06 बजकर 45 बजे से दोपहर 03 बजकर 43 मिनट तक

सौभाग्य योग- सुबह से शाम 06 बजकर 45 मिनट तक

रंगभरी एकादशी 2023 महत्व

माना जाता है कि रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव काशी नगरी में माता पार्वती और अपने गणों के साथ होली खेलते हैं। इस दिन बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता है और उन्हें दूल्हे के रूप में सजाया जाता है। इसके बाद विश्वनाथ जी के साथ माता पार्वती का गौना कराया जाता है। इसलिए इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने के साथ अबीर-गुलाल चढ़ाना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

chat bot
आपका साथी