Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा पर अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं

गुरु पूर्णिमा हिन्दू धर्म में बेहद ही खास पर्व होता है जिसमें सभी अपने गुरुओं का पूजन करते हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 12:13 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 12:13 PM (IST)
Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा पर अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं
Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा पर अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं

नई दिल्ली। चंद्रग्रहण इस बार 16 जुलाई को लगेगा। मंगलवार के दिन चंद्रग्रहण की वजह से कई राशियों पर असर पड़ेगा। अहम बात यह है कि लगातार दूसरे साल गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है। पिछले साल 27 जुलाई को 3 घंटे 51 मिनट के लिए यह ग्रहण लगा था। इस बार इसकी अवधि 2 घंटे 59 मिनट है। 

गुरु पूर्णिमा हिन्दू धर्म में बेहद ही खास पर्व होता है जिसमें सभी अपने गुरुओं का पूजन करते हैं। आइए जानते हैं आपकी राशि का कौन सा मंत्र गुरु पूर्णिमा का शुभ फल आपको दे सकता है। इस दिन गुरु को वस्त्र भेंट करने का महत्व है, यहां आपके शुभ रंग दिए जा रहे हैं, उसी के अनुसार गुरु को वस्त्र भेंट करें। इस दिन ये काम करके आप मन की इच्छा पूरी कर सकते हैं।

मेष : 'ॐ अव्ययाय नम:' का जाप करें और लाल वस्त्र भेंट करें।

वृषभ : 'ॐ जीवाय नम:' का जाप करें और सफेद वस्त्र भेंट करें।

मिथुन : 'ॐ धीवराय नम:' का जाप करें और हरा वस्त्र भेंट करें।

कर्क : 'ॐ वरिष्ठाय नम:' का जाप करें और क्रीम वस्त्र भेंट करें।

सिंह : 'ॐ स्वर्णकायाय नम:' का जाप करें और गुलाबी वस्त्र भेंट करें।

कन्या : 'ॐ हरये नम:' का जाप करें और हरा व पीला मिश्रित वस्त्र भेंट करें।

तुला : 'ॐ विविक्ताय नम:' का जाप करें और खादी वस्त्र भेंट करें।

वृश्चिक : 'ॐ जीवाय नम:' का जाप करें और धोती का भेंट करें।

धनु : 'ॐ जेत्रे नम:' का जाप करें और सोने की भेंट करें।

मकर : 'ॐ गुणिने नम:' का जाप करें और पंचधातु व वस्त्र भेंट करें।

कुंभ : 'ॐ धीवराय नम:' का जाप करें और ऊनी वस्त्र भेंट करें।

मीन : 'ॐ दयासाराय नम:' का जाप करें और नीला वस्त्र भेंट करें।

chat bot
आपका साथी