Fast & Festivals of July 2019: 28 जुलाई को है कामदा एकादशी व्रत, जानें चौथे सप्ताह के व्रत एवं त्योहार

Sawan 2019 जुलाई माह के चौथे सप्ताह में कुछ महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार आ रहे हैं। इनमें भगवान शिव के प्रिय मास सावन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण व्रत हैं जैसे- मंगला गौरी व्रत.

By kartikey.tiwariEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 11:09 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 11:09 AM (IST)
Fast & Festivals of July 2019: 28 जुलाई को है कामदा एकादशी व्रत, जानें चौथे सप्ताह के व्रत एवं त्योहार
Fast & Festivals of July 2019: 28 जुलाई को है कामदा एकादशी व्रत, जानें चौथे सप्ताह के व्रत एवं त्योहार

Sawan 2019: जुलाई माह के चौथे सप्ताह में कुछ महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार आ रहे हैं। इनमें भगवान शिव के प्रिय मास सावन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण व्रत हैं, जैसे- मंगला गौरी व्रत, श्रावण सोमवार व्रत और सोम प्रदोष व्रत। आइए जानते हैं कि जुलाई माह के चौथे सप्ताह की महत्वपूर्ण तिथियां कौन-कौन सी हैं —

23 जुलाई: मंगला गौरी व्रत।

24 जुलाई: कालाष्टमी।

26 जुलाई: गुरु हरिकृष्ण जयंती।

28 जुलाई: कामदा एकादशी व्रत।

29 जुलाई: सोम प्रदोष व्रत। श्रावण सोमवार व्रत।

निर्झरिणी

प्रत्येक वर्ष एक बुरी आदत को पूर्णरूप से खत्म किया जाए, तो कुछ ही वर्षों में बुरे से बुरा व्यक्ति भी भला बन सकता है।

— सुकरात

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी