महाशिवरात्रिः महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।

By Manoj YadavEdited By: Publish:Mon, 07 Mar 2016 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 07 Mar 2016 03:44 PM (IST)
महाशिवरात्रिः महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

उज्जैन, ओंकारेश्वर। मध्यप्रदेश में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। देर रात 2.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुले और इसके बाद भस्मारती हुई।

दोपहर 12 बजे सरकारी पूजा, शाम 4 बजे होलकर व सिंधिया राजवंश की ओर से पूजन, शाम 6.30 बजे संध्या आरती, रात 11 बजे कोटेश्वर महादेव के पूजन के बाद गर्भगृह में महापूजा शुरू होगी।

हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा काशी, मंदिरों में लंबी कतार

वहीं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन को देर रात तीन बजे से श्रद्धालु पहुंच गए। ओंकारेश्वर में व्यवस्थाओं के लिए लगभग चार सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही खंडवा-इंदौर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इंदौर के तेजाजी नगर से और खंडवा के देशगांव से भारी वाहनों को खरगोन की तरफ से भेजा जा रहा है।

महाशिवरात्रि आज, अ‌र्द्धकुंभ का 5वां स्नान पड़ने से बढ़ा पर्व का महत्व

chat bot
आपका साथी